बेगूसराय : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान धर्मपुर निवासी उमेश वर्मा के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक बुधवार की शाम घर के समीप लगे तार के पेड़ का छज्जा को लग्गी लगाकर खींच रहा था.
Advertisement
विभिन्न घटनाओं में दो की मौत
बेगूसराय : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान धर्मपुर निवासी उमेश वर्मा के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक बुधवार की शाम घर के समीप […]
जिस दौरान तार के पेड़ की छज्जा समेत युवक बगल में पानी भरे गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में अत्यधिक पानी होने के कारण काफी देर तक पानी में ही दबा रह गया. आसपास के लोग जब उक्त युवक को ढूंढते हुए उक्त स्थल तक पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.
छत से गिरकर किशोरी की मौत
बलिया. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के अंतर्गत चकमक्खन टोला में बुधवार की देर शाम छत से गिरकर एक किशोरी की मौत हो गयी. उक्त किशोरी की पहचान बमबम रस्तोगी की 17 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि शाम को उक्त किशोरी अपने छत पर टहल रही थी. इसी दौरान अंधेरे में दो मंजिला छत से नीचे गिर गयी.
नीचे गिरने की आवाज सुन कर परिजन घर के बाहर निकले तो खून से लथपथ किशोरी को देख परिजनों के होश उड़ गये. परिजन आनन-फानन में उसे ठेला पर लादकर इलाज के लिए पीएचसी बलिया ले गये . जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement