22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य निष्पादन की समीक्षा की गयी

बेगूसराय : निदेशक रिफाइनरीज श्रीकांत माधव वैद्य ने बरौनी रिफाइनरी में अपना पहला दौरा किया. बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने उनका स्वागत किया . इस अवसर पर मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बीबी. बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसई), एके […]

बेगूसराय : निदेशक रिफाइनरीज श्रीकांत माधव वैद्य ने बरौनी रिफाइनरी में अपना पहला दौरा किया. बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने उनका स्वागत किया . इस अवसर पर मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बीबी. बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एवं महाप्रबंधकगण उपस्थित थे.

श्री वैद्य ने रिफाइनरी के ऑफ साईट लोकेशन्स, बोरोपिट एवं टाउनशिप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें शून्य रुकावट सुनिश्चित करनी होगी साथ ही फ्यूल एवं लॉस को कम करना होगा. भविष्य में बाजार में बने रहने के लिए हमें ऊर्जा दक्ष होना होगा.
उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के अंदर प्रत्येक व्यक्ति 100 प्रतिशत सुरक्षा मानदंडों का पालन करें. बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक, सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने आश्वस्त किया कि बरौनी रिफाइनरी शेष 4.5 महीनों में निर्धारित एमओयू लक्ष्यों को पूरा करेगी. इस मौके पर निदेशक रिफाइनरीज ने बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नवनिर्मित एआरयू यूनिट (यू-908) का उद्घाटन किया.
श्री वैद्य ने बीएस सिक्स परियोजना के तहत एनएचटी-सीसीआर, इंडजेट परियोजना और बरौनी रिफाइनरी विस्तार परियोजनाके तहत क्षेत्र 1 और 2 के परियोजना स्थलों का अवलोकन किया. उन्होंने बरौनी रिफाइनरी की पूरी टीम की मौजूदगी मेंएनएचटी-सीसीआर यूनिट के तहत सब-स्टेशन 40 को चार्ज किया.
इसके बाद उन्होंने बरौनी रिफाइनरी की महिला कर्मचारियों, आईओओए प्रतिनिधियों और बीटीएमयू प्रतिनिधियों के अलग- अलग परिचर्चा की.उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के अप्रेटिंस प्रशिक्षुओं के लिए विशेष रूप से बनाये गये नवनिर्मित अधिगम एवं विकास केंद्र एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया.उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी की कॉरपाेरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें