बेगूसराय : जिले में अलग-अलग हादसों में रविवार को डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गढ़पुरा और भगवानपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरखपुरा चौर के जलमग्न इलाके में घोघा चुनने गये एक ही परिवार के तीन सदस्यों सोनी देवी (25), सुलेखा कुमारी (13) एवं सुमित कुमार (14) और मंजीत दास की पुत्री खुशबू कुमारी (12) के फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी. वहीं, भगवानपुर थाना अंतर्गत मोजाहिदपुर गांव के समीप से गुजर रही बलान नदी में नहाने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से हेना परवीन (10) और गुड़िया खातून (13) की डूबने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बलान नदी में डूबने से भगवानपुर थाना अंतर्गत मनोपुर गांव निवासी अनिल साह के पुत्र लक्की कुमार (14) की मौत हो गयी. इस नदी में डूबने के बाद से लापता दामोदरपुर गांव निवासी संतोष मल्लिक की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है.