बेगूसराय : सालाना करीब 25 करोड़ रुपये आमदनी देने वाला बेगूसराय रेलवे स्टेशन से हावड़ा तक जाने के लिए एक भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है. नतीजतन हावड़ा जाने के लिए बेगूसराय के यात्रियों को हथिदह या मोकामा जाकर ट्रेन पकड़ने की नौबत आती है. जबकि बेगूसराय में ऐसे सैकड़ों कारोबारी हैं जो व्यापार के सिलसिले में हर सप्ताह कोलकाता आना जाना करते हैं. वैसे कारोबारियों को अहले सुबह उठकर हथिदह जाने की जल्दी रहती है. जहां से वह जनशताब्दी ट्रेन पर चढ़ कर कोलकाता तक का सफर तय करते हैं.
Advertisement
बेगूसराय से हावड़ा के लिए नहीं है ट्रेन
बेगूसराय : सालाना करीब 25 करोड़ रुपये आमदनी देने वाला बेगूसराय रेलवे स्टेशन से हावड़ा तक जाने के लिए एक भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है. नतीजतन हावड़ा जाने के लिए बेगूसराय के यात्रियों को हथिदह या मोकामा जाकर ट्रेन पकड़ने की नौबत आती है. जबकि बेगूसराय में ऐसे सैकड़ों कारोबारी हैं जो व्यापार के सिलसिले […]
कोलकाता से आता है रेडीमेड गारमेंट्स :बेगूसराय के रेडिमेड कपड़ा दुकानदार अपनी दुकान के लिए ज्यादातर रेडीमेड गारमेंट्स कोलकाता से ही खरीदारी करते हैं. इन सामान की बुकिंग के लिए बेगूसराय के बड़े-बड़े कारोबारी हर सप्ताह कोलकाता जाकर सामान बुक कराते हैं. रेडीमेड गारमेंट्स में खासकर जिंस, शर्ट, टी-शर्ट की खरीदारी करके वहां बेगूसराय लाया जाता है.
बेगूसराय स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव की है मांग
15601 सिलचर-न्यू दिल्ली मेल एक्सप्रेस
12501 गुवाहाटी-न्यू दिल्ली सुपर फास्ट
15632 गुवाहाटी-बाड़मेर मेल एक्सप्रेस
15636 गुवाहाटी-ओखा मेल एक्सप्रेस
20501 अगरतल्ला-आनंद बिहार राजधानी
15621 कामाख्या-आनंद बिहार मेल एक्सप्रेस
14019 अगरतल्ला-आनंद बिहार मेल एक्सप्रेस
22411 नाहरलगुन-आनंद बिहार सुपर फास्ट
12423 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी
15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर मेल एक्सप्रेस
15715 किशनगंज-अजमेर मेल एक्सप्रेस ट्रेन
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ मेल एक्सप्रेस
बोले कपड़ा व्यवसायी
गारमेंट्स सामान बुक कराने के लिए हर सप्ताह कोलकाता जाना पड़ता है. बेगूसराय से हावड़ा जाने के लिए ट्रेन नहीं रहने के कारण हथिदह जाकर ट्रेन पकड़ने की नौबत आती है. जबकि बेगूसराय के ज्यादातर व्यवसायी कोलकाता से ही सामान की खरीदारी करते हैं.
मुरारी कुमार,कपड़ा व्यवसायी
खिलौना एवं शृंगार आइटम की भी होती है खरीदारी
बेगूसराय में बिकने वाला खिलौने, शृंगार के सामान, प्लास्टिक के सामान सहित अन्य सामान भी कोलकाता से ही मंगाये जाते हैं. इन सामानों की बुकिंग के लिए भी कारोबारियों को कोलकाता जाना पड़ता है.बेगूसराय से सीधे हावड़ा के लिए ट्रेन सेवा नहीं रहने के कारण कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement