22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : असुविधा की मार झेल रहे कल्पवासी

पीने के पानी के लिए प्रशासन ने नहीं लगाया है चापाकल चमथा (बेगूसराय) : कल्पवास मेला शुरू हुए लगभग एक पखवारा हो गया है. लेकिन यहां पीने के पानी तक के लिए चापाकल तक नहीं लगाया गया गया है. समस्तीपुर बरबट्टा की कैलाश देवी, बनारसी देवी, बथौली के नारायण दास, चांदचर बाजितपुर की जानकी देवी, […]

पीने के पानी के लिए प्रशासन ने नहीं लगाया है चापाकल
चमथा (बेगूसराय) : कल्पवास मेला शुरू हुए लगभग एक पखवारा हो गया है. लेकिन यहां पीने के पानी तक के लिए चापाकल तक नहीं लगाया गया गया है.
समस्तीपुर बरबट्टा की कैलाश देवी, बनारसी देवी, बथौली के नारायण दास, चांदचर बाजितपुर की जानकी देवी, वैशाली जिले के मौरा निवासी जटही देवी समेत कई श्रद्धालुओं ने बताया कि कल्पवास स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या के सामने चापाकल कम पड़ जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराये गये शौचालय भी पर्याप्त नहीं है. इससे महिला श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. इस संबंध में पंसस अर्चना भारती ने बताया कि कल्पवास स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के सबसे निचले कार्यकर्ता आशा को भी कल्पवास स्थल पर नहीं भेजा गया है. बताया कि कल्पवास स्थल पर अबतक ब्लीचिंग पाउडर का एक भी दिन छिड़काव नहीं किया गया है. उन्होंने सिविल सर्जन से चमथा कल्पवास मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखती हुई मेडिकल टीम तैनात करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें