तेघड़ा : दीपावली की रात्रि तेघड़ा नगर पंचायत वार्ड नं 12 में अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामराजीव साह का 35 वर्षीय पुत्र संजीत साह के रूप मे हुई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
Advertisement
अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
तेघड़ा : दीपावली की रात्रि तेघड़ा नगर पंचायत वार्ड नं 12 में अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामराजीव साह का 35 वर्षीय पुत्र संजीत साह के रूप मे हुई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के बारे […]
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि रात्रि में कुछ लोग ताश खेल रहे थे कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवक पहुंच कर लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. इस पर संजीत साह अपराधी से उलझ गये. इसी बीच अपराधी ने तीन गोली मार दी. तत्काल उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया,जहां उसे मृत को घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद लाश आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तेघड़ा बाजार मस्जिद चौक पर लाश को रख सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक बाजार में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना पर एसडीओ डॉ निशांत, डीएसपी आशीष आनंद थानाप्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने चौक पर पहुंच कर लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया. पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को देकर लाश को उठवा कर जाम को हटाया. डीएसपी ने कहा कि घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगी. घटनास्थल पर भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, दीपक राय सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से घटना में शामिल अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करे. बताते चले कि इन तेघड़ा थाना क्षेत्र में अपराधी का मनोबल बढ़ता जा रहा है. स्थानीय पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement