बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित सदानंदपुर ढाले के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर निवासी फुलेन राय के 22 वर्षीय पुत्र छोटु कुमार के रूप में की गयी है. इस संबध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेगूसराय से बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था.
Advertisement
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित सदानंदपुर ढाले के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर निवासी फुलेन राय के 22 वर्षीय पुत्र छोटु कुमार के रूप […]
इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ रहने के कारण अचानक बाइक फिसल गयी. इससे युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचलते हुए भागने में सफल रहा. इससे मौके पर ही अज्ञात युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थानाध्यक्ष को दी. इस संबध में पोखड़िया पंचायत के मुखिया संजीत दास एवं फतेहपुर के मुखिया रामाकांत यादव ने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी गयी.
बावजूद उनके द्वारा पुराना घटना कहकर करीब डेढ़ घंटे तक टालमटोल के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे एनएच 31 पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगने से एनएच जाम हो गया. जाम के कारण दूर-दराज से आनेवाले यात्रियों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की.
पुलिस द्वारा शव को उठाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने परिजनों के आने की बात कह कर शव को उठाने नहीं दिया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस शव को लेकर थाना पहुंची, जहां परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक जिले के बरौनी-हाजीपुर स्थित असरारी गांव अपनी बहन के यहां से आ रहा था. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया. वहीं घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement