बेगूसराय : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्तूबर से तक मनाया जा रहा है. इस वर्ष का विषय ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ है. इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कर्मचारियों, आश्रितों, बच्चों, युवाओं, ग्रामीणों और जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
Advertisement
मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
बेगूसराय : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्तूबर से तक मनाया जा रहा है. इस वर्ष का विषय ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ है. इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कर्मचारियों, आश्रितों, बच्चों, युवाओं, ग्रामीणों […]
बरौनी रिफाइनरी के प्रशासनिक भवन में शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक ने सभी कर्मचारियों को अंग्रेजी में और आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एचएसइ) ने हिंदी में सतर्कता शपथ दिलायी.
मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह और बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंडियन ऑयल विनोद कुमार का संदेश साझा किया.
सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण एमएल कुमार, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने दिया. इस अवसर पर एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी), महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू एवं आइओओए के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे. इसी कड़ी में सतर्कता जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन बीआरडीएवी के बच्चों और सीआइएसएफ के जवानों द्वारा किया गया.
इसमें 200 से अधिक बच्चों और सीआइएसएफ के जवानों ने भाग लिया. इस मौके पर गुरुकुल आश्रम, उलाव के बच्चों के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 की थीम ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया गया. इसमें कुल 300 बच्चों ने हिस्सा लिया.
सीआइएसएफके जवानों के लिए क्विज एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. इसके साथ ही नारा एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 जवानों ने हिस्सा लिया. बीआरडीएवी के बच्चों को सामूहिक सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलायी गयी. इसके बाद भाषण, पेंटिंग एवं क्विज का आयोजन किया गया.
इसमें 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी के कॉरपाेरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement