बेगूसराय : बरौनी रेल न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर प्रसाद ने बुधवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके सघन टिकट जांच अभियान चलाया. जांच अभियान से खानपान काउंटर और बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. सुबह से लेकर दोपहर तक चले टिकट जांच अभियान में कुल 35 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये 19 बेटिकट यात्रियों से 13 हजार 300 रुपये एवं 16 यात्रियों से 16 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी .
Advertisement
35 बेटिकट यात्रियों से 29 हजार का जुर्माना
बेगूसराय : बरौनी रेल न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर प्रसाद ने बुधवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके सघन टिकट जांच अभियान चलाया. जांच अभियान से खानपान काउंटर और बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. सुबह से लेकर दोपहर तक चले टिकट जांच अभियान में कुल 35 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये 19 बेटिकट […]
खाना पान काउंटर की जांच कर दिया निर्देश :न्यायिक दंडाधिकारी ने टिकट जांच अभियान के साथ ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. सबसे पहले दंडाधिकारी ने खानपान काउंटर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में काउंटर में रेल नीर नहीं रहने पर दंडाधिकारी ने रेल नीर रखने की सलाह दी. इसके बाद अमूल काउंटर की जांच की गयी. दंडाधिकारी ने अमूल के मिल्क शेक,लस्सी,अमूल कूल के पेय पदार्थ के एक्सपायरी की जांच की.अमूल काउंटर सहित सभी खानपान काउंटर को निर्देशित किया गया कि सामान खरीदने के बाद ग्राहकों को बिल जरूर दें.अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मशीन से करवायी आरओ स्टॉल की जांच
निरीक्षण के क्रम में न्यायिक दंडाधिकारी ने एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर स्थित वाटर आरओ स्टॉल पर बिकने वाले पानी की जांच मशीन से करवायी.उन्होंने कहा कि टिकट जांच अभियान के साथ ही स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों के एक्सपायरी की जांच की गयी. यात्रियों को कहा कि बगैर टिकट के कहीं भी यात्रा नहीं करें. बगैर टिकट के यात्रा करना दंडनीय अपराध है. इसके लिए जुर्माने के साथ ही सजा का भी प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement