बेगूसराय : शहर के कर्पूरी स्थान चौक स्थित मोबाइल बाजार प्रतिष्ठान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने फीता काटकर किया. इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर सुमित सन्नी को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल आधारभूत जरूरतों का हिस्सा बना हुआ है. मोबाइल फोन हर परिवार, हर व्यक्ति की जरूरत का अहम हिस्सा है.
Advertisement
आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल लोगों के लिए आधारभूत जरूरत : मंत्री
बेगूसराय : शहर के कर्पूरी स्थान चौक स्थित मोबाइल बाजार प्रतिष्ठान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने फीता काटकर किया. इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर सुमित सन्नी को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल आधारभूत जरूरतों का हिस्सा बना हुआ है. […]
ऐसे में इस प्रकार प्रतिष्ठानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. मैं प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य व उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना करता हूं .साथ ही आशा करता हूँ कि आपके सौम्य व्यवहार व ग्राहकों के प्रति सेवा भाव से न केवल बेगूसराय अपितु सीमावर्ती क्षेत्र के जिलों के लोगों के भी जरूरतों की पूर्ति में तत्पर रहेंगे.
इस मौके पर भाजपा नेता सह मोबाइल बाजार के प्रोपराइटर कुंदन भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल लोगों की जरूरतों को पूरा करने का बल्कि हम उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार उचित मूल्यों पर सामान उपलब्ध करवा कर उनकी सेवा में सदैव मौजूद रहेंगे. बेगूसराय मुख्यालय एवं सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए सम्मानित ग्राहकों की सेवा हमारा मूल ध्येय है. आने वाले दिनों में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हम महिलाओं को विशेष ऑफर के तहत उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करायेंगे.
साथ ही हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक से हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के उपयुक्त तरीकों को भी अपनायेंगे. इस मौके पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुंदन कुमार,अमरेंद्र अमर, कृष्ण मोहन पप्पू, मृत्युंजय वीरेश, डॉ रामनरेश सिंह, नवनीत मटरू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement