खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक युवक की मौत रविवार की रात पंजाब में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. मृत ठेकेदार मिर्जापुर गांव के योगेंद्र महतो का 35 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार सुधांशु है. श्रवण के मौत की जानकारी मिलते ही उसके परजिनों में कोहराम मच गया है.
Advertisement
खोदावंदपुर के ठेकेदार की पंजाब में हुई मौत
खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक युवक की मौत रविवार की रात पंजाब में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. मृत ठेकेदार मिर्जापुर गांव के योगेंद्र महतो का 35 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार सुधांशु है. श्रवण के मौत की जानकारी मिलते ही उसके परजिनों में कोहराम मच गया है. मृत […]
मृत युवक के परजिनों ने बताया कि श्रवण पंजाब में रहकर छोटी- मोटी ठेकेदारी करता था.वह 15 सितंबर को अपने घर से पंजाब गया था.16 को वह पंजाब पहुंच गया. श्रवण अपने दोस्तों को बाजार घूमने जाने की बात कहकर कमरा से निकला.जब वह लौटकर आया तो उसके दोस्त खाना बना रहे थे.
बाजार से आते ही श्रवण बिछावन पर सो गया. जब खाना तैयार हुआ तो उसके दोस्त उसे उठाने के लिए गये .जब नहीं उठा तो दोस्त ने समझा कि थकान की वजह से सोया हुआ है. फिर दो घंटे के बाद उठाने का प्रयास किया. दोबारा उठाने के बाद नहीं उठा तो फोन के द्वारा उसके मालिक की सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही मालिक पहुंचा तो उन्होंने भी श्रवण को जगाने का प्रयास किया.जब श्रवण नहीं उठा तो उसके मालिक ने उसके दोस्तों के साथ स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने कहा यह कोमा में चला गया. उसको आइसीयू में भर्ती कराया.जहां 22 सितंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. श्रवण की अचानक मौत होने का मामला संदेहास्पद लग रहा है.शव को पंजाब से मिर्जापुर लाया जा रहा है.
श्रवण की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
श्रवण की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी मधु भारती, उसकी मां पिता व उसके छोटे भाई सुरेश कुमार रो-रो कर बुरा हाल है.मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है जो दहाड़ मार कर रो रही थी. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, रामप्रवेश महतो, सरपंच प्रतिनिधि तरूण कुमार रोशन आदि ने मृतक के परिजनों ढाढस बढ़ाया और हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement