9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लहेरी के पंडाल में दिखेगा दक्षिण भारत का मंदिर

बेगूसराय : शहर के रेलवे स्टेशन से दक्षिण स्टेशन रोड में स्थित लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति हर वर्ष दुर्गापूजा मेले को भव्यता प्रदान करने में अपनी खास पहचान रखती है. इस वर्ष भी मेला आयोजन की व्यापक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. रात-दिन कार्यकर्ता विभिन्न कार्यों को संपादित कर रहे हैं. शहर के दुर्गापूजा मेला […]

बेगूसराय : शहर के रेलवे स्टेशन से दक्षिण स्टेशन रोड में स्थित लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति हर वर्ष दुर्गापूजा मेले को भव्यता प्रदान करने में अपनी खास पहचान रखती है.

इस वर्ष भी मेला आयोजन की व्यापक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. रात-दिन कार्यकर्ता विभिन्न कार्यों को संपादित कर रहे हैं. शहर के दुर्गापूजा मेला आयोजन में लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति की अपनी विशिष्ट पहचान है. उसी पहचान को बनाये रखने के लिए श्रद्धालु जद्दोजहद के साथ जुटे हैं.
दक्षिण भारत के मंदिरों की कलाकृति वाला बन रहा है पंडाल :लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित मेले में बन रहे भव्य पंडाल आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.पंडाल को दक्षिण भारत में स्थित मंदिरों की कलाकृति उकेरी जा रही है. पंडाल का निर्माण आसनसोल के प्रसिद्ध पंडाल कलाकार फल्लूर रहमान उन आकृतियों को तैयार करने में जुटे हैं.
तीन भव्य तोरणद्वार का निर्माण भी है आरंभ :इस बार भी पूजा समिति द्वारा तीन भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेगी. एक द्वार स्टेशन चौक पर दूसरा तोरण द्वार चंदू चौक पर बनेगा.तो वहीं एक भव्य तोरण द्वारा माता के दरबार के मुख्य द्वार पर भी होगा. एक हजार मीटर लंबी सीलींग पंडाल भी तैयार की जा रही है. जो रंग बिरंगी झालर से सजी होगी.
प्राचीन है पूजा समिति का इतिहास:लहेरी धर्मशाला की स्थापना लगभग वर्ष 1910 ईसवी के आसपास है. तो वहीं धर्मशाला के बरामदे पर माता की प्रतिमा स्थापना करने की शुरुआत 1945 ईसवी में हो चुकी थी. इसके संस्थापक सदस्यों में दिवंगत गणेश साह, रामचंद्र सिंह व फेकूलाल विरयार का नाम प्रमुख है. बाद में 1967 ईस्वी में विष्णुदेव झा की अध्यक्षता में समिति विधिवत गठित की गयी.
अध्यक्ष के रूप में सबसे बड़ा कार्यकाल वर्ष 2009 तक विष्णुदेव झा का रहा. वर्तमान में कौशल किशोर वर्मा की अध्यक्षता में समिति का संचालन हो रहा है. पूजा की तैयारी में सचिव सुमित कुमार सिन्हा, मनीष कुमार चिंकू, रुपेश कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, मनोज सिंह, चित्तरंजन कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता माता की पूजा की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगे हैं.
चार पीढ़ियों से माता की सेवा कर रहे हैं मूर्तिकार:मंसूरचक के प्रसिद्ध मूर्तिकार जगदीश पंडित से लेकर अब उनकी चौथी पीढ़ी के आशिक पंडित माता की प्रतिमा को तैयार कर अपनी सेवा दे रहें है.आशिक पंडित का कहना है कि माता ने ही यह यश हमारे परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी दिया है.जब तक जीवित हूं मां दुर्गा की सेवा करूंगा .
बोले समिति के अध्यक्ष
इस वर्ष भी मेले की भव्य तैयारी है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो समिति हर वर्ष विशेष ध्यान रखती है.समिति की ओर से मेले में थके हुए वृद्ध व विकलांग श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन आराम शिविर व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है.
कौशल किशोर वर्मा,अध्यक्ष,लहेरी धर्मशाला दुर्गापूजा समिति,स्टेशन रोड,बेगूसराय
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel