बेगूसराय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकौल में व्याप्त अनियमितता के विरोध में स्कूली बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. साथ ही छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ एसएस 55 को सदर प्रखंड कार्यालय के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
कंकौल में छात्र-छात्राओं ने किया रोड जाम
बेगूसराय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकौल में व्याप्त अनियमितता के विरोध में स्कूली बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. साथ ही छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ एसएस 55 को सदर प्रखंड कार्यालय के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये. ग्रामीण […]
अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये. ग्रामीण दोषी प्रधानाध्यापक अरुणचंद्र पर कार्रवाई व गबन की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर अड़े रहे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन की तानाशाही रवैये के कारण कई वर्षाें से पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है.
जब अभिभावक उनसे राशि की मांग करते हैं, तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं.बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं की जाती है. शौचालय निर्माण की राशि दी गबन कर ली गयी. कस्तूरबा विद्यालय में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है. इन तमाम मुद्दों को लेकर आज ग्रामीणों ने आंदोलन किया है. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी दी है.
अनशन पर बैठे ग्रामीणों से सदर एसडीएम और शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता करा कर जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. मौके पर समीर सिंह चौहान, रुपेश यादव, सचिन सम्राट, कन्हैया यादव, राजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, अंकित कुमार, ऋ षि कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement