बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित ऑफिसर्स क्लब में हिंदी पखवारा का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने किया.
Advertisement
मन की बात मातृभाषा में ही संभव: शुक्ला
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित ऑफिसर्स क्लब में हिंदी पखवारा का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने किया. इस मौके पर कार्यपालक निदेशक सुश्री मिस्त्री के साथ,अजय कुमार तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने हिन्दी पखवारे के दौरान गृहिणियों के लिए […]
इस मौके पर कार्यपालक निदेशक सुश्री मिस्त्री के साथ,अजय कुमार तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने हिन्दी पखवारे के दौरान गृहिणियों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बीआरडीएवी के बच्चों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता और डीजीआर के जवानों के लिए आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया.
इस अवसर पर अजय कुमार तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) अपने संबोधन में हिंदी भाषा के महत्व और उसकी एतिहासिकता और उसकी सहजता और सरलता पर प्रकाश डाला. अपने अध्यक्षीय संबोधन में बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सुश्री मिस्त्री ने कहा कि हिंदी में मन की व्यथा, कथा और भावों को व्यक्त करने की अनुपम क्षमताहै.
हिंदी हमारी मातृ भाषा है और इसमें मन की बात करना सबसे सरल एवं सहज है. सभी को हर रोज कम से कम हिंदी का एक पन्ना पढ़ना चाहिए ताकि हम हिंदी के नयेे-नयेे शब्दों से परिचित रहें. शुरू में समस्या आ सकती लेकिन बाद में इसकी आदत हो जाने पर मन इसमें रमने लगेगा.
हम सभी के सामूहिक प्रयासों एवं ठोस कदमों से ही हिंदी का परचम विश्व पटल पर लहरायेगा. सहायक हिंदी अधिकारी शरद कुमार ने पूरे पखवारे के दौरान आयोजितकी गयी प्रतियोगिताओं और कार्यकलापों का ब्योरा प्रस्तुत किया. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी के सहायक हिंदी अधिकारी शरद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement