गढ़हारा : आगामी 23 एवं 24 सितंबर को सीवान में आयोजित जिलास्तरीय बालिका फुटबॉल स्कूली खेलकूद अंडर-14 के लिए बेगूसराय 16 टीम का चयन किया गया है. इस संबंध में बरौनी महिला फुटबॉल टीम के कोच गोलू कुमार, सहायक कोच इकबाल अहमद, मो मेहराब अली, टीम मैनेजर निरंजन उर्फ बौआ, अध्यक्ष श्याम मिलन, कप्तान आराध्या कुमारी एवं उपकप्तान रवीना रवीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 30 अगस्त को गांधी स्टेडियम(बेगूसराय) में खिलाडि़यों के चयन को लेकर ट्रायल लिया गया था. उक्त ट्रायल के आधार पर 16 स्दस्यीय बालिका टीम के लिए चयन किया गया था.
BREAKING NEWS
जिला अंडर 14 बालिका फुटबॉल टीम का चयन
गढ़हारा : आगामी 23 एवं 24 सितंबर को सीवान में आयोजित जिलास्तरीय बालिका फुटबॉल स्कूली खेलकूद अंडर-14 के लिए बेगूसराय 16 टीम का चयन किया गया है. इस संबंध में बरौनी महिला फुटबॉल टीम के कोच गोलू कुमार, सहायक कोच इकबाल अहमद, मो मेहराब अली, टीम मैनेजर निरंजन उर्फ बौआ, अध्यक्ष श्याम मिलन, कप्तान आराध्या […]
सभी चयनित महिला खिलाड़ी 23 एवं 24 सितंबर को सीवान में अंडर-14 के लिए महिला फुटबॉल टीम की हिस्सा होगी. साथ ही बताया कि आरकेसी प्लस 2 विद्यालय फुलबड़िया बरौनी से तीन खिलाड़ी, राजवाड़ा हाइस्कूल से पांच खिलाड़ी, जगधर हाइस्कूल से दो खिलाड़ी, मिडिल स्कूल हाजीपुर से चार खिलाड़ी, भरथो भरथ हाइस्कूल पिपरा से दो खिलाड़ी एवं बीहट महिला कॉलेज से दो खिलाडि़यों का चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement