बेगूसराय/खोदावंदपुर : विगत 30 अगस्त को खोदावंदपुर गांव से दो सहोदर भाई राहुल और रोहित गायब हो गया था. जिसमें रविवार की दोपहर राहुल का शव उसके चाचा सुनील शर्मा के शौचालय में तो मिला लेकिन रोहित अब भी गायब है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद भी रोहित को बरामद करने में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
Advertisement
गायब रोहित का अब तक नहीं मिला सुराग
बेगूसराय/खोदावंदपुर : विगत 30 अगस्त को खोदावंदपुर गांव से दो सहोदर भाई राहुल और रोहित गायब हो गया था. जिसमें रविवार की दोपहर राहुल का शव उसके चाचा सुनील शर्मा के शौचालय में तो मिला लेकिन रोहित अब भी गायब है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के चार […]
इधर सोमवार की सुबह गांव में अफवाह फैला कि फफौत बूढ़ी गंडक नदी किनारे श्मशान घाट पर एक लावारिस लाश पड़ा है. लाश मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ बांध किनारे जुट गयी .और लोगों ने कहा कि वह लाश रोहित का नहीं है. स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सअनि अजय कुमार मिश्रा ने दलबल के साथ फफौत श्मशान घाट पर पहुंचे.
और लाश रोहित का नहींं है कहकर लौट गये. बाद में पुलिस ने अज्ञात लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.वह लाश रोहित का नहीं है तो किसका है. इस बात की चर्चा चौक -चौराहों पर भी हो रही है. रोहित के परिजनों के मन में तरह -तरह की आशकाएं पैदा हो रही हैं. बेटे के गम में मां उषा देवी रोते-रोते पागल सी हो गयी है. भाई पिंटू कुमार और मिंटू कुमार भी अपने सहोदर भाई को खोने के गम में गमगीन हो गया.
अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज :रविवार को खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी पवन शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के शव मामले में मृतक की मां उषा देवी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अपने बेटे की हत्या कर शव छुपाने का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि विगत 30 अगस्त से मेरा दो पुत्र राहुल और रोहित गायब था. जिसमें राहुल का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. जबकि रोहित अब भी गायब है. पुलिस ने हत्या के अहम सुराग उपलब्ध कराने के लिए स्वानदस्ता मंगवाया.लेकिन स्वानदस्ता से भी पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सअनि अजय मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement