बेगूसराय : बिहार राज्य खाद्य व्यवसायी संघ की ओर से गुरुवार को जीएसटी तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अव्यावहारिक प्रावधानों एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में चट्टी रोड अवस्थित तैलिक साहू विवाह भवन में एक बैठक आयोजित की गयी.
Advertisement
खाद्य सुरक्षा मानक अव्यावहारिक होने से बढ़ी परेशानी : राजा
बेगूसराय : बिहार राज्य खाद्य व्यवसायी संघ की ओर से गुरुवार को जीएसटी तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अव्यावहारिक प्रावधानों एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में चट्टी रोड अवस्थित तैलिक साहू विवाह भवन में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा ने कहा […]
बैठक की अध्यक्षता कर रहे खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा ने कहा कि हम व्यवसायी लोगों को जीएसटी तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम अव्यावहारिक होने की वजह से अपने कारोबार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इन विषयों पर बैठक में मौजूद सभी व्यावसायियों ने बारी-बारी से अपने पक्ष को तार्किक ढंग से रखा.
बैठक में यह बताया गया कि आगामी दो सितंबर को खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थ के व्यवसायियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन सह संघ के संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्व रामलखन प्रसाद गुप्त की 94 वी जयंती बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साहू जैन सभागार पटना में मनाया जायेगा.जिसमें सिक्किम के राज्यपाल गंगाप्रसाद तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल होंगे. बैठक में रवि प्रकाश, प्रेमशंकर नीलू, विनोद कुमार, बॉबी,गणेश हिसारिया, रंजन अग्रवाल, मो शमशाद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement