बेगूसराय : बिहारमें बेगूसरायके छौड़ाही में ओपी थाना क्षेत्र के सांंवत गांव के वार्ड 12 में मंगलवार को तड़के दो बच्चे की मां ने पति से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. छोटे-छोटे बच्चों कीआवाज सुनकर पड़ोसीजब घर पहुंचे तो देखा की महिला गले में फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई है.
पंसस मो अख्तर इमाम ने जानकारी देते बताया कि स्थानीय लोगों और परिजनों के मुताबिक महावीर साह की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी मंगलवार को अपने पति से तकरीबन एक घंटे बात करते रही. बताया जाता है कि बातचीत खत्म होते ही महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी. परिजनों के अनुसार मृतक महिला अपने घर में अकेली रहती थी. उसका पति छह भाई में सबसे बड़ा है. सभी अलग-अलग रहते हैं. पांच भाई गांव के तिरंगा चौक के निकट झोपड़ीनुमा बनाकर गुजर करते हैं.
बताया जाता है कि इनलोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पति विकलांग है, फिर भी बच्चों की परवरिश के लियेवह घरसे दूर रहता है. बताया जाता है कि पतिनेतबीयतखराब रहनेकीबात करते हुए अपनी पत्नी से पांच-छह दिन में घर वापसी के लिए कह रहा था. मौत का कारण गरीबी बताया जारहा है. मृतका अपने पीछे अपनी पुत्री कोमल 5 वर्ष, पुत्र रोहित 2 वर्ष, को छोड़ दुनिया से अलविदा हो गयी. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की प्रक्रिया चल रही है.