21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से किशोर की मौत, कोहराम

बेगूसराय/चेरियाबरियारपुर : सोमवार को थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के मेहदाशाहपुर गांव स्थित बसौना घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि इस दौरान ग्रामीणों ने डूब रहे चार बच्चों को बचा लिया. हादसे में मृत बच्चे के शव को नदी से […]

बेगूसराय/चेरियाबरियारपुर : सोमवार को थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के मेहदाशाहपुर गांव स्थित बसौना घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि इस दौरान ग्रामीणों ने डूब रहे चार बच्चों को बचा लिया.

हादसे में मृत बच्चे के शव को नदी से बाहर निकालकर लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे ले लिया. पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. जानकारी अनुसार उक्त हादसे में मेहदाशाहपुर निवासी रघुवीर महतो के पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त हताहत बच्चा अपनी बहन व अन्य हमउम्र बच्चों के साथ स्नान कर रहा था. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे. जिसे देख नदी में स्नान कर रहे लोगों डूब रहे बच्चों को निकालने के प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने अन्य चार बच्चों की जिंदगी बचाने में सफल रहे. लेकिन दुर्भाग्य से जब दिलखुश को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इधर दिलखुश के हादसे की खबर उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. बच्चे की माता जूली देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. बार-बार बेहोश हो जा रही थी. सांत्वना देनेवाले लोगों की भीड़ जमा थी. कृष्ण पूजा के अवसर पर हुए हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें