7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपंचमी के मौके पर मंदिर में उमड़ी भीड़

बेगूसराय : जिले के शाम्हो प्रखंड अंर्तगत अकबरपुर बरारी पंचायत के चालीस टोला स्थित मां भगवती मंदिर में नाग पंचमी(मौना पंचमी) के मौके पर भक्तों की भीड़ सोमवार को उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि इस मंदिर की महत्ता को लेकर दूर-दूर से भक्त पहुंच कर मां का दर्शन करते हैं और अपने परिवार के […]

बेगूसराय : जिले के शाम्हो प्रखंड अंर्तगत अकबरपुर बरारी पंचायत के चालीस टोला स्थित मां भगवती मंदिर में नाग पंचमी(मौना पंचमी) के मौके पर भक्तों की भीड़ सोमवार को उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि इस मंदिर की महत्ता को लेकर दूर-दूर से भक्त पहुंच कर मां का दर्शन करते हैं और अपने परिवार के लिए सुख,समृद्धि की कामना करते हैं.

इस मौके पर दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें शाम्हो प्रखंड के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर इसमें शरीक होते हैं. मौके पर अहले सुबह से दूध,लावा,झांप, प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इस मौके पर मंदिर के पुजारी सह भगत दीपक मिश्र के द्वारा मां की अराधना के बाद करतब भी दिखाये गये. देर शाम तक मंदिर प्रांगण में भक्तिमय माहौल बना रहा. इस आयोजन को संपन्न कराने में अनिल राश, अरविंद राय, बाल्मीकि राय,दिनेश मिश्र,टुनटुन राय,सुरेंद्र सिंह,शिवचंद्र राय आदि का सराहनीय योगदान रहा.
शिव मंदिरों में किया गया जलाभिषेक:मटिहानी. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर रामदीरी गंगा घाट,सिहमा गंगा घाट , चकौर गंगा घाट मे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी. वही लवहरचक शिव मंदिर, महाजी,भवानंदपुर ,रामनगर, नकटी,सिहमा,मटिहानी,बदलपुरा, खोरमपुर, सैदपुर,गोदरगामा,सोनापुर,सफापुर,मनिअप्पा आदि शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें