बेगूसराय : मंगलवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बैठक आयोजित की गयी. जहां जिला पदाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से साझा किया. और सबसे सुझाव लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर की साफ-सफाई शुरू करें
बेगूसराय : मंगलवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बैठक आयोजित की गयी. जहां जिला पदाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से साझा किया. और सबसे सुझाव लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रात: […]
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रात: 06:00 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा निर्धारित समय पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इस प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक व प्रधानाध्यापक को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया.
वहीं सुबह 09:00 बजे प्रभारी मंत्री द्वारा गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण, 09:40 में जिला पदाधिकारी समाहरणालय में तथा 09:55 में पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगे. 11:30 बजे महादलित टोले में पदाधिकारियों की उपस्थिति में उस टोले के सबसे बुजुर्ग और गण्यमान्य व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए 09 से 12 अगस्त तक गांधी स्टेडियम परेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर की व्यापक रूप से साफ-सफाई पहले से ही शुरू करें और शहर में जितने भी अवैध बैनर, पोस्टर लगे हैं उसे तुरंत हटवाना शुरू करें और जरूरत पड़ने पर प्रतिष्ठान पर आर्थिक दंड करें.
साथ ही निर्देश दिया कि चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई कर सुसज्जित करें. स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर 02:00 बजे से पदाधिकारी और आम नागरिक के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलने का निर्णय लिया गया है. वहीं शाम 06:00 बजे से दिनकर कला भवन में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा, बस वाहन संघ के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement