बेगूसराय : आपराधिक कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने व विधि -व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिले के सभी ओपी व थाने में एडिशनल एसएचओ, मालखाना प्रभारी व थाना लेखक को तैनात किया गया है. इस संबंध में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने सोमवार को सूची जारी कर दी. इन्होंने बताया कि बछवाड़ा थाने में पुअनि शशिभूषण सिंह को अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है.
Advertisement
सभी ओपी व थाने में पदस्थापित िकये गये अपर थानाध्यक्ष
बेगूसराय : आपराधिक कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने व विधि -व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिले के सभी ओपी व थाने में एडिशनल एसएचओ, मालखाना प्रभारी व थाना लेखक को तैनात किया गया है. इस संबंध में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने सोमवार को सूची जारी कर दी. इन्होंने बताया कि बछवाड़ा थाने में […]
इसी प्रकार बखरी में पुअनि दुर्गेश कुमार, बलिया में पुअनि रोहित कुमार गुप्ता, बरौनी में पुअनि अजय कुमार उपाध्याय, भगवानपुर में पुअनि विनोद कुमार पाठक, चकिया ओपी में पुअनि अशोक पासवान, चेरिया बरियारपुर में पुअनि राजकुमार राय, छौड़ाही ओपी में पुअनि विद्या प्रसाद, डंडारी में पुअनि पवन कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष बने हैं. एफसीआई ओपी में पुअनि अमोद कुमार सिंह अपर थानाध्यक्ष व विधि व्यवस्था के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वहीं नीमाचांदपुरा थाना में पुअनि सुबोध कुमार अपर थानाध्यक्ष व विधि -व्यवस्था के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. फुलबडि़या में पुअनि बैकुंठ नाथ पासवान, गढ़हारा ओपी में पुअनि सुधीर कुमार, गढ़पुरा में पुअनि चंद्रप्रकाश महतो, खोदाबंदपुर में पुअनि कपिलदेव कुमार, लाखो में पुअनि वीरेंद्र कुमार, लोहियानगर में पुअनि मेराज अहमद, मंझौल ओपी में पुअनि सुरेश सिंह, मंसूरचक में पुअनि मो तलहा, मटिहानी में पुअनि रामास्वामी पांडेय, मुफस्सिल थाना में पुअनि अंबिका प्रसाद, नावकोठी में पुअनि ब्रजेश कुमार, नयागांव में पुअनि अजय कुमार सिंह, परिहारा ओपी में पुअनि त्रिभुवन कुमार ठाकुर, रतनपुर ओपी में पुअनि सुभाषचंद्र सिंह, रिफाइनरी ओपी में पुअनि आरपी यादव, साहेबपुरकमाल में पुअनि ओमकारनाथ झा, शाम्हो में रविंद्रनाथ शर्मा, तेघड़ा में एसआई सुमंत चौधरी, तियाय में अनिल कुमार सिंह, नगर थाना में पुअनि वरूण कुमार, वीरपुर में विनय प्रसाद सिंह व जीरोमाइल सहायक थाना में पुअनि उमेश ओझा अपर थानाध्यक्ष बनाये गये हैं.
विधि -व्यवस्था के लिए अलग थानाध्यक्षों की हुई तैनाती:थाना क्षेत्रों में विधि- व्यवस्था के लिए अपर थानाध्यक्षों की तैनाती की गयी है. बताते चलें कि एसआइ रैंक के दारोगा को विधि -व्यवस्था के अपर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है.
बछवाड़ा थाने में पुअनि संजय कुमार सिंह, बखरी में पुअनि सोहन राम, बलिया में पुअनि रामाकांत प्रसाद, बरौनी में पुअनि विनय कुमार सिंह, भगवानपुर में पुअनि विक्रमा चौधरी, चकिया ओपी में पुअनि रामनिवास सिंह, चेरिया बरियारपुर में पुअनि बलराम सिंह, छौड़ाही ओपी में पुअनि मदन मोहन पासवान, डंडारी में पुअनि सिधेष प्रसाद, फुलबडि़या में पुअनि महामाया प्रसाद, गढ़पुरा में पुअनि राजदेव प्रसाद, खोदावंदपुर में पुअनि गोपाल प्रसाद, लाखो में पुअनि सुंदर पासवान, लोहियानगर में पुअनि दिनेश्वर सिंह, मंझौल ओपी में पुअनि विश्वनाथ शर्मा, मटिहानी में पुअनि अजय कुमार, मुफस्सिल थाना में पुअनि साहेबदयाल प्रसाद, नावकोठी में पुअनि भोला राम, नयागांव में पुअनि अरुण कुमार सिंह, रतनपुर ओपी में पुअनि अरविंद कुमार सिंह, रिफाइनरी ओपी में पुअनि विजय शंकर सिंह, साहेबपुरकमाल में पुअनि दिवाकर कुमार सिंह, शाम्हो में मुमताज मलिक, तेघड़ा में एसआई किशोर कुमार वर्मा, नगर थाना में एसआई सुनील कुमार, वीरपुर में ओमप्रकाश मिश्रा विधि व्यवस्था के अपर थानाध्यक्ष बनाये गये हैं.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी-पुलिसकर्मी के रूप में कार्य करेंगे. चाहे उनका अनुसंधान इकाई में हो या विधि व्यवस्था में. थानाध्यक्ष द्वारा लिया गया निर्णय थाने में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों पर बाध्यकारी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement