बेगूसराय : 11 जुलाई को प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कारगिल भवन पिढ़ौली में किया गया है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस चिकित्सा शिविर में खगेंद्र वैभव अस्पताल एवं सृष्टि जीवन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा विभिन्न रोगों के मरीजों का इलाज कर मुफ्त में दवा का वितरण किया जायेगा.
Advertisement
स्वास्थ्य शिविर आज , तैयारी पूरी
बेगूसराय : 11 जुलाई को प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कारगिल भवन पिढ़ौली में किया गया है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस चिकित्सा शिविर में खगेंद्र वैभव अस्पताल एवं सृष्टि जीवन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा विभिन्न रोगों के मरीजों का इलाज कर मुफ्त […]
इस शिविर में ईएनटी डॉ रोशन कुमार, डॉ भव्या, डॉ अमित कुमार, डॉ मुर्शरत समेत अन्य डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा. प्रभात खबर के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर एक तरफ जहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है वहीं इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है.
इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं में जागरू कता एवं बढ़ते जनसंख्या के नियंत्रण को लेकर भी विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जायेगी. इस शिविर में पूर्व विधायक ललन कुंवर समेत अन्य जनप्रतिनिधि समेत अन्य विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. शिविर में क्विज एवं प्राइज वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर समाचार परोसने के साथ-साथ शुरू से सामाजिक सरोकारों के तहत भी काम करते रही है.
मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम हो या फिर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, खेल प्रतियोगिता,बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता से लेकर अन्य कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन करते रही है. प्रभात खबर स्थापना दिवस पर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया है. स्वास्थ्य शिविर सुबह आठ बजे से लेकर मरीजों की उपस्थिति तक चलते रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement