बरौनी : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 से 15 जुलाई के दौरान बरौनी रिफाइनरी मेंस्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रिफाइनरी कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
Advertisement
नाटक कर स्वच्छता का महत्व बताया
बरौनी : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 से 15 जुलाई के दौरान बरौनी रिफाइनरी मेंस्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रिफाइनरी कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. […]
बरौनी रिफाइनरी के गेट संख्या एक के बाहर जब ठेका श्रमिक एवं कर्मचारी रिफाइनरी से बाहर निकले तो, फैक्ट आर्ट स्टूडियो बेगूसराय के कलाकारों ने उन्हें अपने लोकगीत से आकर्षित किया. इन कलाकारों ने स्वच्छ भारत सशक्त भारत विषय पर एक मनोरम प्रस्तुति दी.
उन्होंने सभी दर्शकों को अपने नाटक के माध्यम सेस्वच्छता की आवश्यकता एवं उसके फायदे से अवगत कराया. इसके बाद सभी कलाकार टाउनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गये जहां टाउनशिप निवासियों एवं बेगूसराय के निवासियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की. रिफाइनरी कैंटीन में ठेका श्रमिकों ने स्वच्छता की शपथ ली . उनके बीच कमल बसुमतरी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने जूट बैग का वितरण किया.
6 जुलाई को स्कूल के बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीआर डीएवी में चित्रकला प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के 250 से अधिक बच्चे शामिल हुए. आशु भाषण में बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर अपने प्रेरक विचार व्यक्त किये. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी के प्रबंधक सीसी अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement