बेगूसराय : बरौनी रेल न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर प्रसाद के नेतृत्व में बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 50 से अधिक टीटीइ ने सघन जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान के तहत बेटिकट यात्रा कर रहे, बेवजह स्टेशन पर घूम रहे एवं यत्र-तत्र गंदगी फैलाने वाले रेलयात्रियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए जुर्माने की वसूली की गयी. जांच अभियान के क्रम में बेटिकट यात्रा कर रहे करीब 50 रेलयात्रियों को पकड़ा गया.
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर सघन जांच में 50 यात्री धराये
बेगूसराय : बरौनी रेल न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर प्रसाद के नेतृत्व में बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 50 से अधिक टीटीइ ने सघन जांच अभियान चलाया. इस जांच अभियान के तहत बेटिकट यात्रा कर रहे, बेवजह स्टेशन पर घूम रहे एवं यत्र-तत्र गंदगी फैलाने वाले रेलयात्रियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए जुर्माने की वसूली की […]
पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से बरौनी रेल न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर फाइन लेकर छोड़ दिया गया. विशेष जांच अभियान की जानकारी रेलवे स्टेशन पर बैठे बेटिकट यात्रियों को मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन पर बैठे बेटिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे.
न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि करीब 50 टीटीई के मदद से बेगूसराय रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि ऐसे तो प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों पर बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ने के लिए टीटीई तैनात किये गये हैं, लेकिन बीच-बीच में विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जाता है. विशेष जांच अभियान में बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से रेलवे एक्ट के तहत फाइन लिया जाता है. उन्होंने बेटिकट यात्रा कर रहे यात्री को समझाते हुए कहा कि एक स्थान से दूसरे स्थान की रेल से यात्रा करने के दौरान यात्रा टिकट जरूर लेकर चलें.
ऐसा नहीं करने पर बेटिकट यात्री के लिए जुर्माना के साथ ही सजा का भी प्रावधान है. इस संबंध में बेगूसराय आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहती है. उन्होंने यात्रियों से कहा कि अपनी सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिए यात्रा टिकट ले कर चलें. इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद,आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार समेत दर्जनों सुरक्षा बल अभियान में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement