14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धावस्था पेंशन के लिए लगा रहे चक्कर

चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारे के पांच पंचायतों के पेंशनधारियों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी हीरा देवी, ललिता देवी, मोहन राय, कौशल्या देवी, चंदेश्वर राय, वार्ड संख्या पांच निवासी तेतरी देवी, सगुना देवी, रामपरी देवी, कृष्णा देवी, बिंदेश्वर राय, […]

चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारे के पांच पंचायतों के पेंशनधारियों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी हीरा देवी, ललिता देवी, मोहन राय, कौशल्या देवी, चंदेश्वर राय, वार्ड संख्या पांच निवासी तेतरी देवी, सगुना देवी, रामपरी देवी, कृष्णा देवी, बिंदेश्वर राय, जहुरी राम, सकलदेव राय, बालदेव राय, सीता देवी, उर्मिला देवी समेत दर्जनों पेंशनरों ने बताया कि पिछले तीन वर्ष पूर्व सरकार से हम सबों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक नि:शक्तजन पेंशन उपलब्ध कराया जाता था.

इस बीच कार्यालय कर्मी ने बताया कि अब पेंशन की राशि शिविर में नहीं बल्कि बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की जायेगी. इसके लिए बैंक पासबुक की छाया प्रति, पेंशन बुक की छाया प्रति, मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति व आधार कार्ड की छाया प्रति अलग-अलग पंचायत सचिव के समक्ष व प्रखंड कार्यालय में जमा करायी गयी. लेकिन आज तक पेंशनधारी अपने खाते में पेंशन आने की आश में टकटकी लगाये बैठे हैं. पेंशनधारियों ने बताया कि इस आग उगलती प्रचंड धूप में पूरे दिन बैंक व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान है.
प्रखंड कार्यालय में बताया जाता है कि पेंशन के लिए बैंक जाकर पता कर लें. बैंक जाकर पर पूछने पर बैंक कर्मी के द्वारा प्रखंड कार्यालय में पता करने को कही जाती है. इस बीच पेंशनर बैंक व प्रखंड कार्यालय के बीच दौड़-दौड़ कर थक हार कर घर बैठने को विवश हैं. स्थानीय पंसस अर्चना भारती ने बताया कि इस संबंध में कई बार बीडीओ के समक्ष चर्चा की गई गयी. परंतु इस समस्या के निदान पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.
उन्होंने जिलाधिकारी से लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस इस संबंध में बीडीओ डॉ विमल कुमार ने बताया कि वैसे पेंशनधारी को ही पेंशन नहीं मिल सका है. जिनके बैंक अकाउंट में कुछ ना कुछ गड़बिड़यां थी. इस संबंध में सार्थक पहल की जा रही है. वैसे पेंशन धारी अपने आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा कराये. उन्हें पेंशन की राशि मुहैया कराये जाने से संबंधित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें