17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गावाहिनी के आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का समापन

बेगूसराय : विश्व हिंदू परिषद के युवतियों के आयाम दुर्गावाहिनी का आठ दिवसीय प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन विकास विद्यालय डुमरी में किया गया. इसमें 100 की संख्या में बहनों ने दंड,बाधा, नियुद्ध का प्रदर्शन किया. मौके पर बंगाल व पटना क्षेत्र की संयोजिका संगीता ताई गोखले, विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू,क्षेत्र […]

बेगूसराय : विश्व हिंदू परिषद के युवतियों के आयाम दुर्गावाहिनी का आठ दिवसीय प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन विकास विद्यालय डुमरी में किया गया. इसमें 100 की संख्या में बहनों ने दंड,बाधा, नियुद्ध का प्रदर्शन किया. मौके पर बंगाल व पटना क्षेत्र की संयोजिका संगीता ताई गोखले, विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू,क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, राजिकशोर सिंह,प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा, क्षेत्र धर्मप्रसार प्रमुख जवाहर झा,क्षेत्र संयोजिका अनिता दीदी,प्रांत मंत्री अशोक वास्तव,कार्यसमिति सदस्य मनहर देव,सह प्रांत संयोजक शुभम भारद्वाज आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन वर्ग प्रमुख उषा रानी ने किया. समापन बौद्धिक में संगीता ताई व अनिता दीदी ने कहा कि प्रांत स्तरीय इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन में युवितयों से सेवा, सुरक्षा,संस्कार का व्रत करने कहूंगी.युवतियां जगेगी तो निश्चित ही परम वैभव पर पहुंचेगा.
मुख्य अतिथि विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि वर्ग यज्ञशाला है, वर्ग सरस्वती नदी है, जिसमें बहने वाले सारे पत्थर शालिग्राम पत्थर हो जाते हैं. ठीक इसी प्रकार दुर्गावाहिनी के इस वर्ग से युवतियां शालीग्रामी पत्थर हो गयी है.विश्व हिन्दू परिषद् की युवतियों की शाखा दुर्गावाहिनी को सशक्त व समर्थ बनाने के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर प्रख्यात सीने कलाकार अमिय कश्यप,धर्माचार्य संपर्क प्रमुख रामशंकर कश्यप, जिला मंत्री विकास भारती, निखिल, मनीष,पंकज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें