बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ . कर्मचारियों के लिए जहां ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता हुई वहीं एचएसई ने रिफाइनरी टाउनशिप में ऑफिसर्स क्लब में गृहिणियों के लिए वायु प्रदूषण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.
Advertisement
वायु प्रदूषण से खुद रहें सतर्क दूसरों को भी करें जागरूक
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ . कर्मचारियों के लिए जहां ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता हुई वहीं एचएसई ने रिफाइनरी टाउनशिप में ऑफिसर्स क्लब में गृहिणियों के लिए वायु प्रदूषण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. क्विज […]
प्रतियोगिता के दौरान 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. क्विज में हार्ड कॉपी प्रारूप और स्पॉट क्विज दोनों शामिल थे. इस अवसर पर एस के भानु,उप महाप्रबंधक (एचएसई) ने पर्यावरण और जलवायु पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर गृहणियों को जागरूक किया. दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मौके पर सम्मानित किया गया.
2 जून को टाउनशिप में रहने वाले बच्चों के लिए ऑफिसर्स क्लब, रिफाइनरी टाउनशिप में एक आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चल रही गर्मी की छुट्टियों के दौरान, कर्मचारियों के बच्चों के लिए इस वर्ष की थीम वायु प्रदूषण पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना एक रोमांचक अवसर था. प्रतियोगिता में तीसरी से दसवीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए. जिन्होंने पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर अपने विचारों को कैनवास पर चित्रित किया.
बोले अधिकारी
बरौनी रिफाइनरी की टीम एचएसई, एस केभानु, उप महाप्रबंधक (एचएसई) के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का समन्वय किया गया. इन कार्यक्रमों के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए गृहणियों एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.
अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement