18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडन कराने पहुंचे पिता की डूबने से मौत

तेघड़ा : बच्चे का मुंडन करवाने गये गौड़ा 2 के साजन कुमार की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि साजन महतो अपने बेटे का मुंडन करवाने अयोध्या गंगा घाट पर आया था. मुंडन से पहले गंगा में […]

तेघड़ा : बच्चे का मुंडन करवाने गये गौड़ा 2 के साजन कुमार की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि साजन महतो अपने बेटे का मुंडन करवाने अयोध्या गंगा घाट पर आया था.

मुंडन से पहले गंगा में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से साजन तेज पानी में बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में जब साजन कुमार को लाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर किया हंगामा :तेघड़ा पीएचसी में जब साजन कुमार की मौत की पुष्टि हुई और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जाने की बात कही गयी तो अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने की बात अस्पताल कर्मियों ने बतायी.इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हो -हंगामा शुरू कर दिया.
नौजवान संघ के रवींद्र सिंह ने अस्पताल प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस मरीजों को मुहैया नहीं करायी जाती है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. साजन कुमार का एक पुत्र और एक पुत्री है.
वह अपने परिवार का भरण-पोषण दैनिक मजदूरी करके करता था.उसके मृत्यु से घर पर आर्थिक संकट का बोझ आ गयी है. गौड़ा दो के गिरीश कुमार राय ने बताया कि साजन का ससुराल बजलपुरा में है. सभी लोग यहीं जमा होकर अयोध्या घाट मुंडन समारोह में पहुंचे थे.घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें