थावे : बदमाशों ने थावे के सीमावर्ती नारायणपुर गौसी हाता पुल के पास इलाज को जा रहे मां-बेटे समेत तीन लोगों को घायल कर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने तीनों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद भड़के आक्रोश को देख पुलिस पुल पर कैंप कर रही है.
Advertisement
पहले नाम-पता पूछा, फिर मां व बेटा समेत तीन को घायल कर की लूटपाट
थावे : बदमाशों ने थावे के सीमावर्ती नारायणपुर गौसी हाता पुल के पास इलाज को जा रहे मां-बेटे समेत तीन लोगों को घायल कर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने तीनों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद भड़के आक्रोश को देख […]
बताया गया है कि शनिवार की शाम थावे थाने के फुलगुनी गांव के रामनारायण सिंह के पुत्र पप्पू सिंह अपनी मां सुनैना देवी का इलाज कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर गौसी हाता पुल के पास युवक को उनकी बाइक रोक नाम-पता पूछा और हमला कर दिया.
दोनों को घायल करने के बाद हमलावरों ने पप्पू सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली. साथ ही गले में गमछा डालकर जान से मारने की कोशिश की. उसकी मां के गले से भी मंगलसूत्र छीन लिया गया. इसके बाद पप्पू सिंह की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी दौरान फुलगुनी गांव का ही युवक परिवर्तन कुमार मीरगंज से शादी के लिये पैसा लेकर लौट रहा था.
उसे भी रोककर मारपीट कर उसकी बाइक को ईंट और डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उसकी पॉकेट से साढ़े पांच हजार रुपये छीन लिये गये. हल्ला करने पर गांव के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गये. जैसे ही मारपीट की सूचना फुलगुनी गांव में मिली ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते ही देखते लोग गौसी हाता गांव की तरफ निकल पड़े.
कई थानों से मंगानी पड़ी पुलिस : घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर थावे और बड़हरिया थाने की पुलिस भी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी, लेकिन, ग्रामीणों का आक्रोश देख मीरगंज व नगर थाने की पुलिस भी बुलानी पड़ी.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपितों की तलाशी में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी. घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पिछले कुछ दिनों पहले फुलगुनी गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान हुए विवाद के साथ भी इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है.
सीवान जिले के 17 लोगों पर प्राथमिकी : घायल पप्पू सिंह के फर्द बयान पर सीवान जिले के बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बड़हरिया थाना के गौसी हाता निवासी वसीम खान, रहमत अली, चिंटू अहमद, जमीरूल हक, नदीम अंसारी, साबीर अली, शेराज अहमद, शम्स हासमी, राजा बाबू, मैनुद्दीन अंसारी, आबिद हुसैन, अजहर अली, इसराउल हक, जाहिद हुसैन, नैयर मियां, अमन मियां व राजू मियां सहित कुल 17 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
युवक के बयान पर बड़हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस फुलगुनी गांव में कैंप कर रही है. आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
– विशाल आनंद, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement