बेगूसराय : छात्र-छात्राओं के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का बहुत बड़ा महत्व है. छात्र-छात्राओं के जीवन में मानसिक बोझ और शारीरिक थकान को कम करने का बेहतरीन साधन है खेल .इसी कड़ी में जीडी कॉलेज में महीनों पूर्व बना इंडोर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खेल प्रेमी छात्र-छात्राओं को मुंह चिढ़ा रहा है.
Advertisement
छात्र-छात्राओं को मुंह चिढ़ा रहा जीडी कॉलेज का इंडोर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर
बेगूसराय : छात्र-छात्राओं के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का बहुत बड़ा महत्व है. छात्र-छात्राओं के जीवन में मानसिक बोझ और शारीरिक थकान को कम करने का बेहतरीन साधन है खेल .इसी कड़ी में जीडी कॉलेज में महीनों पूर्व बना इंडोर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खेल प्रेमी छात्र-छात्राओं को मुंह चिढ़ा रहा है. महाविद्यालय में […]
महाविद्यालय में खेल के इस ट्रेनिंग सेंटर को बनाने का उद्देश्य था कि बच्चे विभिन्न खेलों की विधा में राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय के साथ-साथ अपना नाम ऊंचा करें.
किन्तु महाविद्यालय परिसर में बना यह ट्रेंनिग सेंटर हाथी के दांत समान साबित हो रहा है. बताते चलें कि बीते वर्ष पहले नव निर्माणाधीन भवन की पूर्वी दीवार हवा के झोकों में ढेर हो गया था जिसके बाद फिर उसे बनवाया गया.
गणेशदत्त महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीवाल,बैडमिंटन और युवोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. व्यर्थ पड़ा यह ट्रेनिंग सेंटर इस बात को दर्शाता है कि महाविद्यालय प्रशासन को इंडोर स्पोर्टस ट्रेंनिग सेंटर व छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास को समर्पित खेल से कोई खास दिलचस्पी नहीं है. और तो और महाविद्यालय में अब शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) भी नहीं हैं.
पूर्व के शिक्षक दिवंगत मणि कुमार सिंह तथा अरुण कुमार सिंह की देन है कि अब तक दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बना चुके हैं. अरुण कुमार सिंह दिसंबर 2018 में अवकाश प्राप्त कर लिये. अब आलम यह है कि महाविद्यालय में छह महीने से शारीरिक शिक्षक नहीं होने की वजह से किसी तरह की खेल प्रतियोगिता संपन्न नहीं हो सकी है.
अब देखना यह है कि आखिर कब तक महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षक नवनियुक्त हो पाते हैं साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने इंडोर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का ताला कब खुलता है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement