9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव में मंगलवार की आधी रात राजेश यादव के घर में अचानक आग लग जाने से एक गाय,गाय का बच्चा और एक बकरी की झुलस जाने से मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य बकरी भी झुलस गयी है. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच […]

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव में मंगलवार की आधी रात राजेश यादव के घर में अचानक आग लग जाने से एक गाय,गाय का बच्चा और एक बकरी की झुलस जाने से मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य बकरी भी झुलस गयी है. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गया.
लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गये. अगलगी की घटना में लाखों रु पये मूल्य की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. बताया जाता है कि श्रीनगर गांव के राजेश यादव घर से बाहर गया था. मंगलवार की रात पूरा परिवार घर के अंदर सोया था.
शाम में वर्षा होने की वजह से गाय और बकरी को घर के दरवाजे के समीप बांध कर रखा था.आधी रात जब घर में आग लगने का अहसास हुआ तो घर की महिलाएं फूस के घर को तोड़कर किसी तरह बाहर निकली और जोर- जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आधी रात में चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गये और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
धू-धू कर घर को जलते देख लोग आग को बुझाने की कोशिश में लग गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक गाय, गाय का एक बच्चा और बकरी की झुलस जाने से मौत हो गयी जबकि एक बकरी को जिंदा तो बचा लिया गया मगर उसकी हालत भी काफी खराब हो गयी है.
इस घटना में घर में रखे सभी सामान,जरूरी कागजात,कुछ नकदी सहित सभी सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. राजेश दूसरे की गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. घटना की रात वह घर पर नहीं था .
घर और सारा सामान जलकर राख हो जाने से अब उसे रहने के लिए न तो कोई आशियाना बचा है और न तो खाने के लिए अनाज है. ग्रामीणों ने सरकार से तुरंत अग्नि पीड़ित परिवार को राहत और मुआवजा राशि देने की मांग की है.सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच के लिए अंचल निरीक्षक को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जो भी संभव होगा सरकारी सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें