बेगूसराय : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ट्रैफिक का दबाव चिंता का विषय बनता जा रहा है. सड़कें संकरी होते जा रही है और प्रतिदिन इन सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव की बातें खुद परिवहन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं.
Advertisement
शहर में बढ़ रहा ट्रैफिक का दबाव
बेगूसराय : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ट्रैफिक का दबाव चिंता का विषय बनता जा रहा है. सड़कें संकरी होते जा रही है और प्रतिदिन इन सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव की बातें खुद परिवहन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं. 2018-19 के वित्तीय वर्ष में […]
2018-19 के वित्तीय वर्ष में बेगूसराय परिवहन विभाग में कुल 34 हजार 613 छोटी-बड़ी गाडि़यों का निबंधन किया गया. ये आंकड़े सिर्फ बेगूसराय परिवहन कार्यालय से निबंधित हैं जबकि जिले में ऐसे हजारों वाहन हैं जो दूसरे जिले से भी निबंधित हैं.
जिले के चार लाख परिवारों में हैं दो लाख निबंधित वाहन:2011 के जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 23 लाख 42 हजार 980 है. जबकि जिले में परिवहन विभाग के अनुसार वर्तमान स्थिति तक कूल छोटे-बड़े वाहनों की संख्या एक लाख 95 हजार 3 सौ 73 है. जिले के परिवहन कार्यालय को एक अप्रैल 2009 से कंप्यूटरीकृत किया गया था. कंप्यूटरीकृत होने के बाद एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2019 तक वाहनों की संख्या एक लाख 95 हजार 3 सौ 73 आंकी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement