बेगूसराय : गर्मी के मौसम प्रवेश के साथ ही जिले में मच्छरों का निकलना लगातार जारी हो गया है. होली के बाद जिले में पड़ने लगी हल्की गर्मी ने जहां एक और लोगों को परेशान कर रहा रखा है तो दूसरी और लोग मच्छरों के आतंक से चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. शाम के समय मच्छर के काटने के डर से लोग एक जगह एकत्रित होकर नहीं बैठ पा रहे हैं.
Advertisement
मच्छरों के डंक से शहरवासी हो रहे परेशान, फॉगिंग नहीं
बेगूसराय : गर्मी के मौसम प्रवेश के साथ ही जिले में मच्छरों का निकलना लगातार जारी हो गया है. होली के बाद जिले में पड़ने लगी हल्की गर्मी ने जहां एक और लोगों को परेशान कर रहा रखा है तो दूसरी और लोग मच्छरों के आतंक से चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. […]
बिना मच्छर दानी के रात में सोना मुश्किल:शहर में मच्छरों का लगातार निकलना समस्या का सबब बनता जा रहा है.शाम के समय से ज्यादा मच्छरों का प्रकोप रात में देखने को मिल रहा है.
अंधेरा होते ही मच्छरों का झुंड लोगों की खून चूसने के लिए निकल पड़ता है. मच्छरों के आतंक के आगे लोगों को रात में बिना मच्छर दानी के सोना मुश्किल हो गया है.बंद कमरे एवं साफ-सुथरा जगह पर भी मच्छरों का मंडराना बेतहाशा चालू है.
फॉगिंग की नहीं हुई अभी तक व्यवस्था:शहर में बढ़ रहे मच्छरों के आतंक से शहरवासी परेशान हैं. लेकिन नगर-निगम के द्वारा इस समस्या को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. हर बार होली के समाप्ति के साथ ही शहर में निगम के द्वारा फॉगिंग की व्यवस्था की जाती थी.
लेकिन इस बार होली के समाप्त हुए 10 दिन बीत चुके हैं बावजूद अभी तक निगम के द्वारा फॉगिंग की व्यवस्था नहीं की गयी है.ऐसे में निगम वासी को मच्छरों की वजह से जीना मुहाल हो गया है.
बोले डॉक्टर
रात में सोने से पहले मच्छरदानी जरूर लगाएं.बगैर मच्छरदानी के सोना परेशानी का सबब बन सकता है. मच्छर भगाने वाली क्वाइल का प्रयोग भी हानिकारक हो सकता है.मच्छर भगाने वाली क्वाइल से निकलने वाला धुआं से सांस संबंधित बीमारी पैदा हो सकती है.
घर में कहीं भी खाली बर्तन में पानी नहीं जमने दें,क्योंकि जमा पानी में ही अधिकांश मच्छर पनपते हैं. घर के कोने में गंदा नहीं रहने दें.कोने में ही मच्छर छुपे रहते हैं.
डॉ अमित कुमार सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement