बेगूसराय (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना के सदर प्रखंड अंतर्गत पहाड़चक में अतिक्रमणकारी द्वारा एक फरवरी 2019 को सदर प्रखंड अंचलाधिकारी सूचक उत्पल हिम्बॉन सहित अनुमंडल अधिकारी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित रामप्रवेश पासवान, दीपक पासवान, प्रेमसागर पासवान, राम दाग पासवान, सोरी पासवान, रेखा देवी समेत कई आरोपितों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु प्रताप सिंह ने सभी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सैयद मोहम्मद मंसूर आलम ने अपना पक्ष रखा.
Advertisement
हमले के आरोपित को मिली अग्रिम जमानत
बेगूसराय (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना के सदर प्रखंड अंतर्गत पहाड़चक में अतिक्रमणकारी द्वारा एक फरवरी 2019 को सदर प्रखंड अंचलाधिकारी सूचक उत्पल हिम्बॉन सहित अनुमंडल अधिकारी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित रामप्रवेश पासवान, दीपक पासवान, प्रेमसागर पासवान, राम दाग पासवान, सोरी पासवान, रेखा देवी समेत कई आरोपितों की ओर […]
सभी पर आरोप है कि नगर थाना के चट्टी रोड निवासी राकेश कुमार के दो बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहे थे. जिसका आवेदन राकेश कुमार ने सीओ को दिया. अंचलाधिकारी स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर जमीन को खाली कराने का प्रयास किया.
तभी सभी अतिक्रमणकारियों ने अंचलाधिकारी समेत अनुमंडल अधिकारी एवं सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला किया. इस पर पुलिस की ओर से चार आंसू गोले भी दागे गये. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए .घटना की प्राथमिकी सदर प्रखंड अंचलाधिकारी सूचक उत्पल ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 59/19 के तहत मामला दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement