10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर जयनगर सहरसा इंटरसिटी की खिड़की पर लोगों ने किया पथराव

गढ़हारा : पटना-मोकामा रेलखंड पर गुरुवार को दानापुर जयनगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के खिड़की को मोकामा और हाथीदह जंक्शन के बीच अज्ञात लोगों निशाना बनाकर पथराव किया. पथराव की घटना को लेकर खिड़की के पास बैठे यात्रियों में भय व दहशत का माहौल बना रहा. वहीं साधारण कोच में यात्रा कर रहे यात्री सह […]

गढ़हारा : पटना-मोकामा रेलखंड पर गुरुवार को दानापुर जयनगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के खिड़की को मोकामा और हाथीदह जंक्शन के बीच अज्ञात लोगों निशाना बनाकर पथराव किया.

पथराव की घटना को लेकर खिड़की के पास बैठे यात्रियों में भय व दहशत का माहौल बना रहा. वहीं साधारण कोच में यात्रा कर रहे यात्री सह व्यवसायी नागेंद्र साह ने घटना की आपबीती बतायी.
उक्त यात्री पूरे परिवार के साथ पटना से सहरसा के लिए जा रहे थे. पथराव की घटना के कारण खिड़की के बाहरी हिस्से का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि उक्त यात्री ने बरौनी जीआरपी में घटना की लिखित सूचना नहीं दी है.
इस संबंध में बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर मो जावेद अहमद ने कहा कि बताया जा रहा है कि घटना स्थल मोकामा कार्य क्षेत्र की है. मुख्यालय से बाहर की घटना है. मुख्यालय के लगातार संपर्क में बने हुए हैं. हालांकि पथराव की घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर चलाये गये
गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के बछवाड़ा- विद्यापति रेलखंड पर ब्लॉक कार्य के कारण शुक्रवार को कई ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया.
वहीं रिशिडयूल के कारण 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस कामाख्या से करीब एक घंटे 40 मिनट विलंब से चलेगी. जबकि 55539 कटिहार -हाजीपुर सवारी -बरौनी जंक्शन तक जारी रहेगी. वहीं 63283 बरौनी पटना मेमू ट्रेन मोहिउद्दीननगर तक ही चलेगी.
जबकि 63279 बरौनी- सोनपुर एवं 55541 हाजीपुर व 63286 सोनपुर -बरौनी मेमू ट्रेन को निरस्त कर दी है. वहीं13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस बरौनी से मोकामा, पटना होकर परिवर्तित मार्ग से पाटलिपुत्र तक चलेगी. जबकि 55540 हाजीपुर -कटिहार सवारी- हाजीपुर नहीं जाकर कटिहार तक ही चलेगी. इसकी जानकारी हाजीपुर परिचालन अधिकारी ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें