Advertisement
175 करोड़ 29 लाख के बजट पर लगी बोर्ड की मुहर
बेगूसराय : नगर निगम के सभागार में नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 की वार्षिक बजट को अनुमोदन के लिये रखा गया. जिसे विभिन्न वार्डों के पार्षदों के द्वारा कुछ प्रश्नों, सलाह-सुझाव के साथ अनुमोदन करते हुए मुहर लगा दी गयी. नगर निगम बोर्ड की बैठक महापौर उपेंद्र […]
बेगूसराय : नगर निगम के सभागार में नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 की वार्षिक बजट को अनुमोदन के लिये रखा गया. जिसे विभिन्न वार्डों के पार्षदों के द्वारा कुछ प्रश्नों, सलाह-सुझाव के साथ अनुमोदन करते हुए मुहर लगा दी गयी. नगर निगम बोर्ड की बैठक महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
मौके पर महापौर श्री सिंह ने कहा कि बजट में पिछले बजट से ढांचा कुछ कम किया गया है. पूर्व में बजट तो बन जाती थी परंतु उतना कार्य ही नहीं हो पाता था. इस बार का बजट बिल्कुल यथार्थ रूप से धरातल पर उतार ली जाने वाली बनायी गयी है. बजट में जो कुछ छूटा है.उसे संशोधित कर जोड़ दिया जायेगा.
कुल 175 करोड़, 29 लाख के बजट पर लगी मुहर : नगर निगम बेगूसराय के वित्तीय वर्ष 2019-20 की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि 48 करोड़ 21 लाख एवं प्राप्ति 175 करोड़ 29 लाख का अनुमान किया गया है. वहीं कुल व्यय 2 अरब 23 करोड़ 45 लाख का प्रावधान किया गया है.
जिसमें से स्थापना एवं व्यय में लगभग 90 करोड़ 88 लाख खर्च करने का अनुमान है तथा आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 132 करोड़ 56 लाख का बजट में व्यय के लिए उपबंध किया गया है.
शहीद के परिवार को महापौर, नगर आयुक्त व पार्षद देंगे आर्थिक सहायता : बोर्ड की बैठक में पुलवामा घटना में शहीद हुए जवान को महापौर लगभग एक लाख, नगर आयुक्त द्वारा लगभग 5000 की राशि एवं पार्षद अपने -अपने दो महीने का भत्ता संग्रहित कर भागलपुर शहीद परिवार के पास पहुंचाने की भी बैठक में घोषणा की. साथ ही शहीदों के सम्मान में सदन में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गयी.
पार्षदों ने बजट पर दिये विभिन्न सुझाव : बजट को लेकर सभी पार्षदों ने सकारात्मक रुख अपनाया. पूर्व महापौर सह पार्षद संजय कुमार ने कहा कि विशेष बैठक का नाम देकर यह आपात बैठक की तरह है.
जिस तरह से एक दिन पूर्व ही बजट का प्रारुप पार्षदों को उपलब्ध करायी गयी है. बहुत सारे पार्षद बजट को समझ भी नहीं सके हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हो शहरवासियों के हित में हम बजट का अनुमोदन करते हैं. उन्होंने कहा कि बजट से हम उम्मीद करते हैं कि काम होगा. जो छूट गया है उसे जोड़ा जाना चाहिए.
बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त मो अब्दुल हमीद, उप महापौर राजीव रंजन, विधायक प्रतिनिधि बृजकिशोर प्रसाद,उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, अरुण कुमार, पार्षद रामविलास सिंह, पिंकी देवी, उदय सिंह, बब्बन प्रसाद सिंह, गौतम राम, मुनीलाल शर्मा, उमेश पासवान, रिंकी देवी, मंजू गुप्ता, रिंकी कुमारी, दासो पासवान, संजन कुमारी, राजेश कुमार, बबीता देवी, पूनम देवी समेत अन्य पार्षदों ने भाग लिया.
निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 15 करोड़
शहरी क्षेत्र की सौंदर्यीकरण पर बजट में अच्छा ध्यान रखा गया है. साथ ही साथ ग्रीन बेगूसराय पर्यावरण मद में भी वृक्षों पर लगभग 10 लाख खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.
32.2 % स्लम एरिया में खर्च करने का फैसला
बजट में बजट का कुल 32.2 प्रतिशत स्लम एरिया में खर्च करने का फैसला लिया गया है.वहीं कर्मचारियों की वर्दी पर 20 लाख एवं कर्मचारियों के मुआवजा के लिए पांच लाख का प्रावधान रखा गया है.
साथ ही अन्य मद जिसमें सबके लिए आवास योजना,कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम,वृद्धा आश्रम बनाने हेतु, सार्वजनिक शौचालय बनाने हेतु, रेन बसेरा निर्माण हेतु, कंक्रीट के सड़क बनाने हेतु, रोड एवं फुटपाथ बनाने हेतु, पुलिया निर्माण, पुलिया मरम्मत हेतु, सीवरेज मरम्मती ,पार्क निर्माण ,सार्वजनिक शौचालय निर्माण , नाली निर्माण ,जलापूर्ति तथा अन्य नागरिक सुविधाओं व साफ- सफाई हेतु मरम्मत रखरखाव सहित बुनियादी सुविधाओं पर आगामी बजट में खर्च करने की योजनाएं बनायी गयी है. सफाई कर्मियों व नगर निगम कर्मियों के लिए पीएफ और बीमा का भी ख्याल रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement