24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलाव के ग्रीन पार्क में टी ट्वेंटी का आगाज, सोनू को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

बेगूसराय : उलाव के ग्रीन पार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद-मणि कुमार सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018-19 (एलेक्सिया कप) का उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य,बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ बलवन […]

बेगूसराय : उलाव के ग्रीन पार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद-मणि कुमार सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018-19 (एलेक्सिया कप) का उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य,बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ बलवन कुमार, संरक्षक समीर शेखर सिन्हा, बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया
.मौके पर मटिहानी विधायक ने कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का सबसे बड़ा माध्यम है. हमारा प्रयास है कि उलाव में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बने. डॉ धीरज शांडिल्य ने कहा कि वर्तमान समय में खेल पैसे के साथ सम्मान कमाने का भी साधन है. एलेक्सिया परिवार आयोजन में जिला क्रिकेट संघ के साथ हरसंभव मदद को तैयार है.
समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुंदन सिंह ने की. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार, कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू, सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू, मो आजाद, विश्वजीत कुमार ने बुके,चादर और मोमेंटो देकर किया.
उद्घाटन मैच चंद्रिका महारानी क्रिकेट क्लब,सदानंदपुर तथा युवा क्रिकेट क्लब रतनपुर के बीच खेला गया. जिसमें सदानंदपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.निर्धारित 20 ओवरों में सदानंदपुर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये.
टीम की और से सोनू ने 36 गेंदों पर 60 ,चंदन ने 36 तथा सिंटू ने 25 रनों का योगदान किया.रतनपुर की और से ब्रजेश ने 18 रन देकर 3 विकेट जबकि रामप्रीत ने 2 विकेट प्राप्त किया.जबाव में खेलते हुए रतनपुर की पूरी टीम 14 ओवरों में 110 रन बना कर ऑलआउट हो गयी.
टीम के लिए रविशंकर ने 28 तथा मो अशरफ ने 21 रन बनाये. सदानंदपुर की और से हरि कमल ने 18 रन देकर 4 विकेट जबकि विजय तथा सुभाष ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. शानदार बल्लेबाजी के लिए सोनू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के अंपायर मनीष कुमार तथा रवि कुमार थे. स्कोरर सत्यम तथा सोनू थे. मैच का आंखों देखा हाल वागीश आनंद, मो कमर आलम ने सुनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें