17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीनों में ठंडा पड़ा अभियान, धड़ल्ले से हो रहा है प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल

बरौनी (नगर) : महज दो महीनों में ही बीहट बाजार में प्लास्टिक बैग का सर्च अभियान ठंडा पड़ गया, जिसके फलस्वरूप छोटे-बड़े दुकानदारों ने बीहट नगर पर्षद के सख्त निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करना शुरू कर दिया है. खासकर खुदरा सामान बेचने वाले दुकानदारों और सड़क किनारे फुटकर व […]

बरौनी (नगर) : महज दो महीनों में ही बीहट बाजार में प्लास्टिक बैग का सर्च अभियान ठंडा पड़ गया, जिसके फलस्वरूप छोटे-बड़े दुकानदारों ने बीहट नगर पर्षद के सख्त निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करना शुरू कर दिया है. खासकर खुदरा सामान बेचने वाले दुकानदारों और सड़क किनारे फुटकर व ठेले वालों के पास प्लास्टिक के कैरी बैग आसानी से देखे जा सकते हैं.
कई दुकानदारों ने पूछने पर बताया कि अब प्लास्टिक बैग फिर से बाजार में आ चुका है. हमलोग अब जूट वाले बैग के साथ प्लास्टिक का भी प्रयोग कर रहे हैं. विदित हो कि पिछले साल 23 दिसंबर से पूरे राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग को बैन कर दिया गया है, जिसके निर्देश के आलोक में दुकानों पर छापेमारी भी की गयी थी.
सिटी स्क्वायड व टास्क फोर्स को करनी है कार्रवाई: हर टास्क फोर्स में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, शहरी निकाय के पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, स्थानीय सामुदायिक सामाजिक संगठन या स्वयंसेवी संस्थान के सदस्य और शहरी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया जाना था, जो इस पर कार्रवाई करता.
इसके बाद शहरी निकायों के तहत टास्क फोर्स द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की मॉनीटरिंग एक कमेटी करेगी. डीएम की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में जिले के सभी स्थानीय निकाय के नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी, मेयर व सभापति से लेकर अन्य संबंधित लोग होते हैं. इन्हें पूरी कार्रवाई पर नजर रखनी होती है
कार्यपालक पदािधकारी िशवांशु िशवेश ने कहा िकसरकार के निर्देश का अनुपालन बीहट नगर पर्षद क्षेत्र में पूरी सख्ती के साथ सौ फीसदी लागू किया जायेगा. नगर पर्षद क्षेत्र को पॉलीथिनमुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
हर जगह दिखने लगा है प्लास्टिक का बैग
बीहट नगर पर्षद क्षेत्र में सर्च अभियान में लगे लोगों की निष्क्रियता के कारण अब हर जगह प्लास्टिक के कैरी बैग पुन: दृष्टिगोचर होने लगे हैं. बीहट बाजार की मांस-मछली मंडी, सब्जी मंडी, फल मंडी या फिर सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों की बात हो या फिर मल्हीपुर चौक, गढ़हरा बाजार, रेलवे मार्केट, बारो बाजार की बात हो, आधे से अधिक दुकानों पर प्लास्टिक के कैरी बैग का उपयोग किया जा रहा है.
नप ने जुर्माने के साथ प्लास्टिक किया था जब्त
राज्य में 23 दिसंबर को हर तरह के प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक लगा दी गयी थी. उसके बाद रोकने के लिए राज्य भर में प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस निर्देश के आलोक में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजकिशोर राम ने भी नगरकर्मियों के साथ बीहट नगर पर्षद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर हड़कंप मचा दिया था. उसके तहत आठ किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया था और कई दुकानदारों से बतौर जुर्माना लगभग 11 हजार रुपयों की वसूली भी की थी.
इस दौरान नगरकर्मियों को बीहट बाजार में स्थानीय कुछ दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. महज कुछ दिन तक चले अभियान ठंडा पड़ गया, जिसके कारण दुकानदारों ने निर्देश को अंगूठा दिखाते हुए धड़ल्ले से प्लास्टिक के कैरी बैग का प्रचलन शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें