बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंझौल पंचायत एक के कमला गांव में एक अधेड़ महिला की हत्या कर लाश गायब कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार उक्त मामले में मृतका का पति ब्रह्मदेव तांती ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित ब्रह्मदेव तांती के आवेदन के अनुसार उसने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी शकुंतला देवी के साथ 23 दिसंबर को अपने ससुराल साहेबपुर कमाल गया हुआ था. जबकि, दूसरी पत्नी निर्मला देवी ओपी क्षेत्र के कमला गांव में थी, जिससे 24 दिसंबर की शाम में मोबाइल फोन से बातचीत भी हुई, लेकिन जब वह 25 दिसंबर को साहेबपुर कमाल से वापस लौटकर घर कर पहुंचा तो देखा घर में ताला लटका हुआ है.
वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इसी गांव निवासी उसकी पहली पत्नी की पुत्री सुनीता देवी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर निर्मला के साथ जबरदस्त मारपीट की है. मारपीट के क्रम में पुत्री के साथ समधी प्रसिद्ध तांती, दामाद अशोक तांती एवं नाती मुकेश कुमार तांती के द्वारा भी सहयोग किया गया है. तभी पीड़ित ब्रह्मदेव के द्वारा मंझौल ओपी में उपरोक्त आरोपितों द्वारा दूसरी पत्नी निर्मला देवी को जान से मारकर लाश गायब कर देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया.
पीड़ित ब्रह्मदेव ने बताया पहली पत्नी की पुत्री सुनीता देवी के द्वारा साजिश के तहत जमीन एवं मकान हड़पने की नीयत से अपने ससुर, पति एवं पुत्र के सहयोग से अपने सौतेली मां की हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है. इस मामले में ओपी अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि सौतेली पुत्री द्वारा साजिश के तहत अपनी सौतेली मां की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामला सामने आ रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही आरोपित प्रसिद्ध तांती सहित सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि, गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एसएच-55 पर बनी पुलिया के नीचे से महिला के कपड़े तथा हत्या में प्रयुक्त दबिया घर के संदूक से बरामद कर ली गयी है. इसके अलावे लाश को ठिकाना लगाने में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है. जबकि लाश बरामद करने के लिए आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.