बेगूसराय : आर्म्स ऐक्ट मामले में गुरुवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी. चार्जशीट बेगूसराय की मंझौल सब डिविजन कोर्ट में दायर की गयी है. ज्ञात हो कि इस मामले में चंद्रशेखर वर्मा ने बीते 29 अक्टूबर को सरेंडर कर दिया था. वहीं, मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए 27 नवंबर तक गिरफ्तारी नहीं होने पर डीजीपी को हाजिर होने का आदेश दिया था. लगातार पुलिस की दबिश और दबाव के कारण मंजू वर्मा ने भी 20 नवंबर को आत्मसमर्पण कर दिया था.
Muzaffarpur Shelter Home Case: Chargesheet filed against Manju Verma and Chandrashekhar Verma in the Arms act case by the police, in Begusaria’s Manjhaul Court.
Muzaffarpur Shelter Home Case: Chargesheet filed against Manju Verma and Chandrashekhar Verma in the Arms act case by the police, in Begusaria's Manjhaul Court.
— ANI (@ANI) December 20, 2018
क्या है मामला
मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई के 17 अगस्त को हुई छापेमारी के दौरान पचास राउंड अवैध कारतूस बरामद किये गये थे. सीबीआई ने पूर्व मंत्री के घर के कमरा नंबर-2 में रखें एक बॉक्स से .323 बोर के 18 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस एवं थ्री नोट थ्री बोर का छह कारतूस बरामद किये थे. उक्त सभी कारतूस आम आदमी को रखने के लिए प्रतिबंधित है. इसको लेकर सीबीआई द्वारा मंजू वर्मा से पूछताछ भी की गयी थी. इसके बाद मंजू वर्मा और उनके पति पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था.