बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया दो पंचायत अंतर्गत बरियाही पहाड़ी बाबा ठाकुरबाड़ी के समीप गुरुवार को गंगा नदी में नाव (डेंगी) पलटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. वहीं डेंगी पर सवार लगभग आधा दर्जन लोगों ने तैरकर जान बचायी.
दोनों युवकों की पहचान सिमरिया एक पंचायत के सबर्नियां टोले के वार्ड पांच निवासी चंद्र किशोर राय उर्फ चंद्र राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व 16 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ टुनटुन के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि मृत दोनों युवक डेंगी पर घास लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान डेंगी पलट गयी और दो भाइयों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि नाव पर सवार अन्य लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी.
घटना की सूचना पाकर चकिया ओपी की पुलिस व एसडीआरएफ, राहत बचाव दल के गोताखोर ने रबर वोट समेत सुरक्षा के अन्य उपकरण के साथ गंगा नदी में पहुंच शव को खोजने का काम शुरू किया. काफी प्रयास के बाद देर शाम दोनों भाइयों के शव को बरामद किया गया. इधर, जैसे ही गंगा नदी में दोनों भाइयों के मौत की खबर परिजनों तक पहुंची परिजनों के बीच कोहराम मच गया.