15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

बेगूसराय : तेघड़ा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का ऐतिहासिक महत्व है. इसी का नतीजा है कि लगभग सात किलोमीटर के रेंज में फैले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिवर्ष होता है.13 मंडपों में देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों की टोली तेघड़ा पहुंच कर राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी व आकर्षक पंडाल का निर्माण करते […]

बेगूसराय : तेघड़ा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का ऐतिहासिक महत्व है. इसी का नतीजा है कि लगभग सात किलोमीटर के रेंज में फैले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिवर्ष होता है.13 मंडपों में देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों की टोली तेघड़ा पहुंच कर राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी व आकर्षक पंडाल का निर्माण करते हैं. जिसकी झलक देखते ही बनती है. पांच दिनों के लिए तेघड़ा मथुरा व वृंदावन में तब्दील हो जाता है. इस मेले में राज्य के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का आगमन होता है. जिसके लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाते हैं.

मुख्य मंडप का हुआ उद्घाटन : तेघड़ा मुख्य मंडप का उद्घाटन एसपी आदित्य कुमार ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आदर्श को अपना कर ही सृष्टि और धर्म की रक्षा की जा सकती है. समारोह की अध्यक्षता व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए तेघड़ा नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने इस ऐतिहासिक मेले को सरकारी मेला घोषित करने की मांग प्रशासन से की. इस अवसर पर अरुण साह ,रामसुमरण महाराज, दयाल पोद्दार सुरेश साह आदि ने फूल माला से अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर एसडीओ डॉ निशांत, डीएसपी आशीष आनंद समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर आदर्श युवा निकेतन मंडप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुराई पर सच्चाई की जीत के प्रतीक हैं भगवान श्रीकृष्ण.
आकर्षक तरीके से सजा है तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. अलग-अलग मंडप में भगवान श्री कृष्ण और लीलाओं की प्रतिमाओं का मूर्त रूप दिया गया है. पूरे मेला क्षेत्र में विभिन कंपनियों के स्टॉल सहित सर्कस चिड़ियाघर, मौत का कुआं, मीना बाजार ,नमकीन एवं मिठाइयों की दुकान पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त :तेघड़ा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में अगले चार दिनों तक होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े. रात्रि गश्ती के अलावा मेले में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है.जो पूरे मेला व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.
साफ-सफाई का रखा जा रहा है विशेष ध्यान :श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मेला क्षेत्र में गंदगी न रहे इसको लेकर तेघड़ा व्यावसायिक संघ की टोलियों के द्वारा भी लगातार साई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. तेघड़ा व्यवसायी संघ के सचिव सुरेश रोशन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने की अपील की है.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के दूसरे दिन उमड़ी भीड़ :गढ़हारा. पूर्व -मध्य रेलवे कॉलोनी गढ़हारा (आरपीएसएफ)परिसर में आयोजित छह दिवसीय ऐतिहासिक कृष्णमाष्टमी मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पटना, मुजफ्फपुर, लखनऊ, दिल्ली समेत अन्य जगहों से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां की मेले की चर्चा बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी है. आरपीएसएफ परिसर स्थित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी स्थापित प्रतिमाएं देखने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
पूजा -अर्चना को लेकर महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएसएफ बटालियन व जिला प्रशासन द्वारा पुलिस जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां मुस्तैद दिखी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel