बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को हुए एक हादसे में ट्रेन से कट कर तीन लोगों की मौत हो गयी. जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास तेजी से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस डाउन से कट कर तीन लोगों की मौत हो गयी. गुरुवार को अहले सुबह हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर गाना सुन रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गयी. तीनों तेज गति से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. मृतकों के शव ट्रैक के आसपास मिले.
जानकारी के मुताबिक मृतकों में स्व. मो. ईशान के पुत्र अहमद और राजकुमार शामिल है. दोनों बड़ी बलिया के मसूरचक निवासी थें. वहीं, तीसरे शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि, घटना में मारे गये लोगों की आधिकारिक तौर पर शिनाख्त नहीं हो सकी है. तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में थी.