14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में छात्रा घायल, आक्रोिशत लोगों ने ट्रक में लगायी आग, जाम

ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार बीहट : एनएच-31 पर बीहट स्थित प्रशांत पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से घायल छात्रा के परिजन उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह जीवन-मौत के […]

ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार

बीहट : एनएच-31 पर बीहट स्थित प्रशांत पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से घायल छात्रा के परिजन उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह जीवन-मौत के बीच झूल रही है. घटना से गुस्साये लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही एफसीआइ ओपी प्रभारी ज्योति कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.उनकी सूचना पर पहुंचे बरौनी अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर मौजूद सिमरिया गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी सिमरिया के गौतम राय की पुत्री अंशु कुमारी भी कोचिंग में पढ़ने जाने के दौरान एनएच पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
कोचिंग जाने के क्रम में हुआ हादसा :जानकारी के अनुसार सिमरिया-एक पंचायत के सिमरिया गांव निवासी राजकपूर राय की पंद्रह वर्षीया पुत्री व 11वीं की छात्रा मीनाक्षी कुमारी उर्फ बंटी मंगलवार को साइकिल से अन्य चार सहेलियों के साथ बीहट स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थी. कोचिंग सेंटर के समीप ही सभी एनएच-31 को पार करने लगी. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लड़कियां जल्दी से सड़क पार कर गयीं लेकिन तभी हथिदह की ओर से तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इसी बीच ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गये.
डेढ़ घंटे तक यातायात बािधत
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि से गुस्साये लोग इस सड़क हादसे के बाद भड़क उठे. गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जल उठा . जिसके कारण दोनों तरफ करीब डेढ़ घंटे तक एनएच पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए बरौनी सीओ अजय राज, इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार,जीरोमाइल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें