30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से नाबालिग को किया बरामद

पूर्णिया जाने की बजाय बेगूसराय पहुंच गयी थी नाबालिग बेगूसराय : कटिहार से पूर्णिया जाने के बजाय भटक कर बेगूसराय पहुंची एक नाबालिग को जीआरपी ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन के नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट ट्रेन से मंगलवार की देर रात बरामद किया है. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारून रशीद ने बताया कि मंगलवार की रात बेगूसराय […]

पूर्णिया जाने की बजाय बेगूसराय पहुंच गयी थी नाबालिग

बेगूसराय : कटिहार से पूर्णिया जाने के बजाय भटक कर बेगूसराय पहुंची एक नाबालिग को जीआरपी ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन के नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट ट्रेन से मंगलवार की देर रात बरामद किया है. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारून रशीद ने बताया कि मंगलवार की रात बेगूसराय से गुजरने वाले हर ट्रेन की सघन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में अप लाइन से गुजरने वाली नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की जांच के क्र म में जेनरल बोगी में बैठी डरी-सहमी नाबालिग को देखा .जब पूछताछ करने की कोशिश की गयी तो उक्त नाबालिग लड़की ने रोना शुरू कर दिया. नाबालिग से पूछने पर बताया कि वह पिता मो शमीम अंसारी एवं माता के साथ अपने घर पूर्णिया से कटिहार सामान खरीदारी करने आयी थी. कटिहार से खरीदारी करने के बाद वह वापस पूर्णिया जाने के लिए कटिहार से पैसेंजर ट्रेन पकड़ने चली गयी.
इसी बीच नाबालिग लड़की भीड़ में भटक कर पूर्णिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठने की बजाय बेगूसराय आने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में बैठ गयी. कुछ दूर चलने के बाद नाबालिग को पता चला कि वह पूर्णिया के बजाय बेगूसराय पहुंच गयी है. जहां सुरक्षा जांच कर रहे थानाध्यक्ष की नजर उस नाबालिग लड़की पर पड़ी तो थानाध्यक्ष ने उसे सकुशल बेगूसराय स्टेशन पर उतार लिया. इसके साथ ही नाबालिग के द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर परिजनों को सारी जानकारी दी गयी. उधर परिजन अपनी पुत्री की खोजबीन पूर्णिया एवं कटिहार रेलवे स्टेशन पर कर रहे थे. जीआरपी द्वारा सूचना मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए अपनी बेटी को बुधवार की दोपहर बेगूसराय जीआरपी से प्राप्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें