29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

बलिया : बलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार का दिन आफत बनकर आया. तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. मंगलवार की शाम ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत कसबा दियारा में हो गयी. वहीं सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर […]

बलिया : बलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार का दिन आफत बनकर आया. तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. मंगलवार की शाम ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत कसबा दियारा में हो गयी. वहीं सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर घायल छात्र की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं दूसरी तरफ सोये अवस्था में सांप के डसने से एक 50 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

पशुचारा लाने गये किसान की ठनका गिरने से मौत :बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कस्बा दियारा निवासी गैनू यादव के 45 वर्षीय पुत्र राम बदन यादव उर्फ महंथा मंगलवार को पशुचारा लाने के लिए छोटी नाव से अकेले गंगा उस पार दियारे में गया था. लौटते समय बीच धार में मौसम खराब होने के कारण अचानक बारिश होने लगी. इस दौरान ठनका गिरने से नाव सहित रामबदन यादव पानी में डूब गया. पास ही दूसरी नाव से पशुचारा लेकर घर लौट रहे गांव के ही चार युवकों ने उक्त घटना को देख गंगा में कूदकर शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
जिसमें पप्पू यादव, कारे लाल यादव, अवधेश यादव सहित चार युवक शामिल थे. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी युवकों ने बताया कि ठनका से नाव फट जाने के कारण मृतक सहित नाव पानी में डूब गया.
बाहर निकालने पर मृतक का शरीर झुलसा हुआ पाया गया. जिससे ठनका से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना परिजन सहित एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी. सूचना पाकर परिजन गंगा घाट पहुंचे. शव देख मृतक की पत्नी अनिला देवी, पुत्र प्रवीण यादव, बुद्धन यादव, विपुल कुमार, धीरज कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पाकर सीओ अमृतराज बंधु स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी. वहीं परिजनों को सांत्वना देने स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्या गीता देवी, प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव, पूर्व मुखिया सोनेलाल साह, पैक्स अध्यक्ष आनंदी महतो, युवा जदयू के पवन कुमार आदि मृतक के घर पहुंचे . सीओ अमृतराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ट्रेन से गिरकर घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत :बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन के 36 नंबर गुमटी के पश्चिम 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर सोमवार की मध्यरात्रि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त छात्र किशनगंज निवासी नाटु साह के 20 वर्षीय पुत्र केतन साह अपने बड़े भाई के साथ उक्त ट्रेन से पाटलीपुत्रा जा रहा था. जहां ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण रास्ते में ही युवक लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुमटी के समीप ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. घायल छात्र को आरपीएफ पुलिस के सहयोग से ट्रैक से खोजकर बलिया पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया . जिस क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी.
सांप के डसने से महिला की गयी जान :थाना क्षेत्र के नवटोलिया पोखड़िया में सोये अवस्था में सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नवटोलिया निवासी महेंद्र यादव की 50 वर्षीया पत्नी माया देवी रात्रि में सोयी. सुबह जल्दी नहीं उठने पर परिजन उसे जगाने गये तो मृत अवस्था में पाया. जिसके मुंह से झाग निकलते देख परिजनों ने सांप के डसने से मौत की आशंका जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें