शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय में महिनों बाद एक बार फिर आधार एजेंसी के द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसको लेकर काउंटर खोले जाने के साथ ही आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. शनिवार को भी आधार काउंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों की कतार लगी रही. विदित हो कि दो माह पूर्व ही आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी अपना काउंटर बंद कर यहां से चली गयी थी, जिसके बाद से ही प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद हो गया था, जिससे प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत के लोग परेशान थे. जहां बार-बार शिकायत मिलने पर बीडीओ नीतीश कुमार के पहल पर प्रखंड मुख्यालय में पुन: एक एजेंसी को नियुक्त कर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. बीडीओ ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक प्रखंड मुख्यालय में ही आधार एजेंसी के द्वारा आधार कार्ड बनाया जायेगा, जिसमें आधार कार्ड बनाने से लेकर सुधार करने की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

