फुल्लीडुमर. बिहार विधानसभा चुनाव का अधिसूचना जारी होते ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. वहीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने फुल्लीडुमर व खेसर थानाध्यक्ष के साथ विभिन्न जगहों पर लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि को उखड़वाने व मिटाने में लगे हुए हैं, जबकि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने वाहन जांच अभियान को तेज कर दिया है. बिना कागजात व हेलमेट आदि के सफर करने वाले से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

