12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई राजद नेता सहित दो दर्जन लोगों ने रालोमो का थामा दामन

शहर के टाउन हॉल में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का भव्य सम्मान सह मिलन समारोह आयोजित हुआ.

बांका में रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बांका/चांदन. शहर के टाउन हॉल में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का भव्य सम्मान सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सासाराम के विधायक स्नेहलता कुश्वाहा को फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. एनडीए की सरकार में सूबे का सर्वांगीण विकास हो रहा है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल रहा है. उन्होंने पार्टी संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए आगे बढ़कर काम करने की अपील की. समारोह के दौरान राजद राज्य परिषद सदस्य पद से शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा देते अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सासाराम विधायक की मौजूदगी में घर वापसी करते रालोमो का दामन थामा.

मौके पर उदय कुशवाहा, विनय कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, उमाशंकर मंडल, पवन मंडल, दिनेश मंडल, सुमित कुमार सिंह, पिंटू दास, मनीष कुशवाहा, गौरांग मंडल, अजय कापरी, संजय कुशवाहा, अरुण मंडल, राजीव वगवैय सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश कुशवाहा ने किया. इस मौके पर अंगद कुशवाहा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, हिमांशु पटेल, पूर्व प्रमुख सुमन सिंह, मनीष सिंह, मुनीलाल कुशवाहा, हेमंत कुमार, शिवशंकर पंजियार सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर चांदन संवाददाता के अनुसार बाबा वैद्यनाथ धाम से पूजा अर्चना कर बांका में आयोजित सम्मान सह मिलन समारोह में भाग लेने जा रहे रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम के विधायक स्नेहलता कुशवाहा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह आदि का चांदन प्रखंड कार्यालय के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कपारी, प्रमोद मंडल. बैजनाथ यादव, नुनेश्वर चौधरी, नित्यानंद वर्मा, जयकुमार चौधरी, गोकुल चौधरी, रोहित राय, संजय चौधरी, नंदलाल प्रमाणिक, त्रिलोचन कुशवाहा, अरुण कुमार मंडल, मणिकांत भारती, रूपलाल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel